राहुल गांधी ने क्षेत्रीय दलों को बताया जातिवादी और अस्तित्वहीन तो राजद-भाजपा ने लताड़ा जानिए सीएम नीतीश का जवाब…
बिहार के तमाम क्षेत्रीय दल एक एक कर कांग्रेस पर हमलवार हो रहे हैं. अब इस क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है...
desk : बिहार के तमाम क्षेत्रीय दल एक एक कर कांग्रेस पर हमलवार हो रहे हैं. अब इस क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम नीतीश से पूछा गया कि राहुल कहते हैं कि देश की राजनीति में क्षेत्रीय दलों का कोई अस्तित्व नहीं है. इस पर सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं देखा है.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
हालांकि राहुल के बयान पर कई अन्य क्षेत्रीय दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राजद के प्रवक्ता लगातार राहुल को खरीखोटी सुना रहे हैं. यहां तक कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को कहा कि वे अपनी बहन प्रियंका गांधी को राजनीति में आगे लाएं. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी इधर-उधर की बात को छोड़ें, यदि उन्हें बीजेपी और आरएसएस को हराना है तो सभी क्षेत्रीय दलों को एक साथ मिलाकर लड़ाई लड़े. समाजवादी पार्टियां ही आरएसएस और बीजेपी से लड़ सकती है.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
वहीं भाजपा नेता सुशील मोदी भी राहुल को आड़े हाथों ले चुके हैं. उन्होने ट्वीट करके लिखा है कि राहुल गांधी का मानना है कि राजद जैसे क्षेत्रीय दल जातिवादी हैं. इनका न कोई सिद्धांत है, न विचारधारा. अब कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाले राजद, झामुमो, शिवसेना और डीएमके जैसे दल अगर राहुल गांधी से सहमत नहीं हैं, तो उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. सुशील मोदी ने दूसरे राज्य के क्षेत्रीय दलों पर कहा कि झारखंड, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों के साथ सत्ता की मलाई काट रही है, लेकिन दूसरी तरफ वह अपने अहंकार में इन मित्र दलों का अपमान भी कर रही है. कांग्रेस में हिम्मत है, तो वह अगले सभी चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करे.