लखीमपुर खीरी : घर की रखवाली का जिम्मा लेकर मौसी के लड़के ने साथियों संग रची थी लूट की साजिश
पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट का सारा सामान बरामद
लखीमपुर खीरी। जिले के थाना गोला क्षेत्र के मुन्नुगंज वार्ड नंबर 5 में अभिषेक पांडेय के घर बीते दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने अभिषेक पांडेय के मौसी के लड़के आदर्श पांडेय और उसके 5 साथियों को लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
लखीमपुर खीरी जिले के थाना गोला क्षेत्र के मुन्नुगंज वार्ड नंबर 5 निवासी अभिषेक पांडेय के घर में बीते दिनों तीन अज्ञात व्यक्तियों ने घर के दर अभिषेक के मामा और मौसी के लड़के को बांधने के बाद अलमारी तोड़कर सोने-चांदे के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गये हैं। पीड़ित ने पुलिस में माले की शिकायत की थी। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई थी।
उधर मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने क्षेत्राधिकारी गोला संजय नाथ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था। जिसके बाद चीम ने जांच पड़ताल करते हुए अभिषेक पांडे के मौसी के लड़के आदर्श पाण्डेय और उसके 5 साथियों को लूट के माल (सोने-चांदी के आभूषण, कीमत लगभग 7 लाख रुपये), अवैध तमंचा-कारतूस और 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आदर्श पाण्डेय ने रुपये की जरुरत होने के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रचने की बात कबूल की। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए 15,000 रूपये का नकद पुरुस्कार दिया गया है।
रिपोर्ट- धीरज तिवारी