खटीमा। कुमाऊं एसटीएफ और खटीमा वन विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने खटीमा वन रेंज के नेपाल बॉर्डर पर स्थित नखाताल वन क्षेत्र से अंतर्रष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर तोताराम को किया गिरफ्तार कर लिया है। तोतराम पिछले 12 साल से पुलिस और वन विभाग को चकमा देकर फरार चल रहा था। गिरफ्तार अंतररष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर तोताराम पर उत्तराखंड सहित कई राज्यों में वन्यजीव तस्करी के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें कि उधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज कुमाऊं एसटीएफ और खटीमा वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर तोताराम को नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी वन्यजीव तस्कर तोताराम विगत 12 साल से पुलिस और वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था। आज नेपाल सीमा से लगे खटीमा वन रेंज के नखाताल वन क्षेत्र में एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तोताराम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-धीरेन्द्र मोहन गौड़