Breaking NewsTop Newsउत्तराखंडराज्य
Trending

समर्थन मिला तो मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र को माडल विधानसभा बनाऊंगा-अजय शंकर दुबे

समर्थन मिला तो मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र को माडल विधानसभा बनाऊंगा-अजय शंकर दुबे

जौनपुर – मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में नामांकन दाखिल करने की तिथि समाप्त हो जाने के बाद प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क करने का कार्यक्रम जोर पकड़ने लगा है । जिसके क्रम में भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला आदर्श नगर के साथ ही धौरहरा, सतहरिया, सरोखनपुर आदि गांवों में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा । जहां भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं ने उनका गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप सब के आशिर्वाद से यदि मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक बनकर आप लोगों की सेवा करने का अवसर मिला तो मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र को माडल विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा ।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास की कल्पना मेरे हृदय में है । जिसे साकार करने हेतु आप सब का आशीर्वाद आवश्यक है । इसके पूर्व सन्त पंचम दास इण्टर कालेज मादरडीह में निषाद पार्टी और अपना दल (एस) की संयुक्त बैठक अपना दल के जिलाध्यक्ष शिव नारायण पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें वक्ताओं ने निषाद पार्टी ,अपना दल एवं भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू की जीत सुनिश्चित कराने हेतु कार्यकर्ताओं से युद्ध स्तर पर जुट जाने की अपील की गई । बैठक में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण निषाद अपना दल एस के जिलाध्यक्ष शिव नारायण पटेल अपना दल (एस) नेता जे पी दुबे, भाजपा नेता प्रमोद सरोज सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button