सारण के विकास योजनाओं को दी जाएगी गति पारदर्शिता के साथ सभी योजनाओं का होगा क्रियान्वयन -सुमित कुमार सिंह
सारण के विकास योजनाओं को दी जाएगी गति पारदर्शिता के साथ सभी योजनाओं का होगा क्रियान्वयन -सुमित कुमार सिंह
छपरा। सारण जिले के प्रभारी मंत्री व बिहार सरकार ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद आज पहली बार शुक्रवार को छपरा पहुंचे जहां रास्ते में जगह-जगह समर्थकों ने उनका स्वागत किया छपरा पहुंचने के बाद वे जिला के वरीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए उसके बाद जिला समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास की अवधारणा को सारण जिले में भी 100 फ़ीसदी उतारने का प्रयास चल रहा है सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ समय पूरा किया जाएगा जिले में सड़क बिजली स्वास्थ्य चिकित्सा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जो कुछ बन पड़ेगा उसे किया जाएगा ग्रामीण स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक पारदर्शिता के साथ सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन चल रहा है उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदाओं से लड़ने के लिए राज्य सरकार जो कुछ संभव है वह कर रही है जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारा गया है तथा संभावित खतरे को देखते हुए जितना कुछ किया जा सकता है उतना खर्च किया गया है
बाढ़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव राहत शिविर तथा अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही है पदाधिकारी 24 घंटे बाद प्रभावित इलाकों में मॉनिटरिंग कर रहे हैं लोगों के जानमाल की रक्षा के लिए जो कुछ संभव है वह किया जा रहा है जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि विकास से किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जाएगा उन्होंने जिले के प्रबुद्ध जनों से जिले के विकास के लिए भी जो कुछ बेहतर योजनाएं हो सकती हैं वह देने को कहा उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है जनता विकास के नाम पर वोट देती है बिहार में एक लोकप्रिय सरकार है इस जनता का जनाधार प्राप्त है ऐसे में लोगों की अपेक्षाएं सरकार से ज्यादा है और उसी के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें जिले का प्रभार सौंपा है छपरा जिले का इतिहास काफी गौरवशाली है वर्तमान भी सुनहरा है यहां के जनप्रतिनिधियों का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे अपने प्रथम छपरा दौरे पर लोगों के प्यार से अभिभूत सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह यहां के लोगों ने उन्हें सम्मान दिया है वे उनके कर्जदार हो गए जिला प्रभारी मंत्री के रूप में जो कुछ भी उनके दायरे में होगा उसके तहत जिले के विकास योजनाओं को गति दी जाएगी।
परसा विधायक छोटे लाल राय विधायक सुरेंद्र राम विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू विधायक जितेंद्र कुमार राय विधायक जनक सिंह विधायक केदार नाथ सिंह विधायक श्रीकांत यादव विधायक सीएन गुप्ता विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने बताया कि जिले के लोगों से सुझाव के लिए मंत्री कोषांग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा भी ईमेल जारी किया गया है जिसमें कोई भी युवा जिसके पास कोई बेहतर कार्य योजना आविष्कार है वह सीधे विभाग से संपर्क कर सकता है उसके लिए वजीफा की भी योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से चलाई जा रही है सारण जिले के विकास के लिए जो भी सुझाव आए हैं उसे भी सुझाव पर जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है आयोजित कार्यक्रम में माझी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे राणा प्रताप सिंह ने मंत्री सुमित कुमार सिंह को पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जदयू नेता अजीत कुमार सिंह जिला जदयू अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर जदयू समाज सुधार प्रकोष्ठ महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अमन कुमार सिंह अंजनी कुमार सिंह ( छपरा प्रभारी) धनंजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे
अनूप नारायण सिंह