ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत, वीडियो वायरल
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कर रहे हैं इनकार
मेरठ। मेरठ में लगातार कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालो में ऑक्सीजन का संकट गहरा गया है। आये दिन कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ऑक्सीजन न मिलने के चलते दम तोड़ देती है। वीडियो में उसके परिजन मदद के लिए चिल्ला रहे हैं, ऑक्सीजन मांग रहे हैं लेकिन जब तक डॉ. वहां पहुंचे तब महिला की मौत ही चुकी होती थी।
उधर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑक्सीजन खत्म होने की बात से इनकार कर रहे है, लेकिन वीडियो में आप खुद देख सकते है कि ये वीडियो मेडिकल अस्पताल का है, जहां किस तरह से अफरा तफरी का माहौल है। कभी मरीज के परिजन ऑक्सीजन की लगी बोतल को देख रहे तो कभी मरीज को सीपीआर देकर ऑक्सीजन लेवल खुद ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस पूरे मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। जिस महिला की मौत हुई है उस की तबियत पहले से ही ख़राब चल रही थी और उसकी मौत पूर्व में ही हो चुकी थी।
रिपोर्ट-शाहिद मंसूरी