नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सिर्फ संवाद से ही मसलों का हल निकाला जा सकता है। पूरा कानून खत्म कर देना कोई विकल्प नहीं हो सकता है।
बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के मद्देमजर दिल्ली हरियाण बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को प्रदर्शन आज 20वें दिन भी जारी है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं और किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि कृषि कानूनों के रद्द करने से कम किसी भी कीमत पर कुछ भी उन्हें मंजूर नहीं है।