गोरखपुर : ब्रांडेड बोरी में छिपाकर हो रहा प्रतिबंधित पॉलिथीन का काला कारोबार
नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सिंगल यूज पॉलिथीन की खेप पकड़ी
गोरखपुर। नगर निगम के प्रवर्तन दल को बृहस्पतिवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने राजघाट थाना क्षेत्र के बरअफखाना से प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पॉलिथीन की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पाई है। पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलिथीन दूसरे जगह सप्लाई की जा रही थी कि रास्ते में ही प्रवर्तन दल की टीम ने इसे पकड़ लिया।
पकड़ी गई पॉलिथीन लगभग ढाई कुंतल के आसपास बताई जा रही है जो एक व्यापारी राकेश गुप्ता की है। प्रवर्तन दल प्रभारी ने बताया कि हम लोग लाख कोशिश कर रहे हैं कि प्रतिबंधित पॉलिथीन पूरी तरह से बंद हो जाए, लेकिन चंद रुपये के चक्कर में कुछ लोग इसका व्यवसाय नहीं रोक रहे हैं। आज यह पॉलिथीन जब्त की गई है। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार इनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।
रिपोर्ट- सचिन यादव