अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सात सूत्रीय मांग का सौंपा ज्ञापन।-मेरठ
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सात सूत्रीय मांग का सौंपा ज्ञापन।-कुलदीप कुमार गुप्ता, महानगर अध्यक्ष
मेरठ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में और मेरठ महानगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के नेतृव में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम अपनी सात मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा कराने की मांग की है और कहा है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम व्यापारी सभी सड़कों पर उतर कर एक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।
उनकी 7 सूत्रीय मांगे हैं।
1, उत्तर प्रदेश में दलहन स्टॉक की सीमा हटाए जाए और खाद विवेक ताऊ के अनावश्यक सर्व पर छापे बंद किया जाए।
2, प्रदेश में सक्रिय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को व्यापार कल्याण बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।
3, प्रदेश में वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू की जाए।
4, कोरोना में मृतक व्यापारी को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत शामिल करते हुए उनके परिजनों को दस लाख का मुआवजा दिया जाए।
5, लॉकडाउन समय का दुकानों के 2 महीने का बिजली का बिल माफ किया जाए।
6, प्रदेश में 3 सितंबर व्यापारी दिवस घोषित किया जाए।
7, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभारी बनाते हुए व्यापारियों को उचित सुरक्षा दी जाए।
रिपोर्ट शाहिद मंसूरी