काशीपुर में हो रहे किसान आंदोलन की महासभा को संबोधित करने पहुंचे पंजाब के पंजाबी सिंगर जस बाजवा
काशीपुर में हो रहे किसान आंदोलन की महासभा को संबोधित करने पहुंचे पंजाब के पंजाबी सिंगर जस बाजवा
रामनगर उत्तराखंड–आपको बता दें कल उधम सिंह नगर काशीपुर में किसान आंदोलन को लेकर एक महासभा का आयोजन किया गया जिसमें पंजाबी सिंगर जस बाजवा शिरकत करने पहुंचे और जस ने बताया कि सरकार द्वारा जो काले कानून बनाए गए हैं वह किसान हित में नहीं है जिसको लेकर हर किसान आज गाजी बॉर्डर हो चाहे अन्य सब जगह पर अनशन जारी है मैं भी एक किसान का बेटा हूं जिसको लेकर मैंने भी आज उधम सिंह नगर के काशीपुर में किसान महा आंदोलन की सभा को संबोधित करने का अवसर मिला सभा को संबोधित करने के बाद जस बाजवा रामनगर के ढिकुली रिजॉर्ट में रात्रि विश्राम के लिए एक रिसॉर्ट में रुके क्षेत्रवासियों में पंजाबी सिंगर को लेकर एक अलग ही खुशी देखी गई
आज प्रातः 10:00 बजे हल्दुआ के कुमाऊं ढाबे में क्षेत्र वासियों द्वारा पंजाबी सिंगर जस्स बाजवा का भव्य स्वागत किया गया जहां पर पंजाबी सिंगर जस्स बाजवा ने बताया कि मेरे द्वारा किसान आंदोलन को लेकर एक सॉन्ग बनाया गया है जिसकी दो लाइन है आज हमारे चैनल के माध्यम से जस बाजवा ने सुनाई साथ ही जब भाजपा ने उत्तराखंड की आम जनता के प्यार की सराहना करते हुए सभी लोगों का धन्यवाद कियावही किसान आंदोलन के जिला अध्यक्ष दीवान कटारिया ने बताया कि कल काशीपुर उधम सिंह नगर में किसान महासभा का आयोजन किया गया था जिसको संबोधित करने पंजाबी सिंगर जस्स बाजवा पहुंचे साथ ही आज जिला अध्यक्ष दीवान कटारिया ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति ग्रेवाल जिला अध्यक्ष रमनदीप सिंह संधू के द्वारा भव्य स्वागत किया गया
रिपोर्टर प्रेम शर्मा