उत्तर प्रदेशजुर्म
गोरखपुर : एक लाख का इनामी परवेज एनकाउंटर में ढेर
खान मुबारक गैंग का सक्रिय शूटर था परवेज

गोरखपुर। गोरखपुर में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने एक लाख रूपये के इनामी बदमाश परवेज को एनकाउंटर में मार गिराया है।
मुठभेड़ के दौरान परवेज का साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी गई है। परवेज के कब्जे से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। यह मुठभेड़ पीपीगंज क्षेत्र में हुई।
बता दें कि परवेज़ अंबेडकरनगर जिले के मख़्दूममनग का रहने वाला था। परवेज ख़ान मुबारक गैंग़ का सक्रिय शूटर था। उसके ऊपर हत्या और हत्या के प्रयास के दर्जनो मुक़दमे थाना अलीगंज और हँसवर थाने में दर्ज हैं।
रिपोर्ट-सचिन यादव