यूपी के 11 और जिलों में आज से वैक्सीनेशन शुरू, सहारनपुर में जमकर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सहारनपुर में आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने सहारनपुर जिला अस्पताल परिसर में टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी आज से 11 और ज़िलों में 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया। बता दें कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को वेक्सीन लगाने का अभियान सात ज़िलों में 1 मई से ही शुरू हुआ था। अब आज से यह अभियान यूपी के 18 ज़िलों में शुरू हो गया।
जनपद सहारनपुर में आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने जिला अस्पताल परिसर में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। ऐसे में जिले में टीकाकरण केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इस दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने छिटपुट हंगामा भी किया। इतना ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं।
वैक्सीनेशन स्थल पर मौजूद जिला अस्पताल CMO बीएस सोढ़ी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य जिला अस्पताल में शुरू कर दिया गया है। कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसका ध्यान पुलिस प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए भी कहा जा रहा है। इसके अलाव टीकाकरण स्थल पर मौजूद जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि टीकाकरण निर्धारित केंद्रों पर शुरू कराया गया है। कोविड पोर्टल और आरोग्य सेतु पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों का पंजीकरण शुरू किया गया था। लेकिन कुछ लोग पंजीकरण नहीं होने के बावजूद भी वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर पहुंचे हैं। जिन्हें समझाकर वापस घर भेजा जा रहा है कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनका वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता। जिसकी वजह से यहां पर भीड़ लगी हुई है। लोगों को खुद भी अपनी समझ बूझ से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का कार्य करना चाहिए।