BPSC 68th Notification: The last date for application will be 20 December.
BPSC 68th Notification 2022: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर से शुरू होंगे. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इसके माध्यम से कुल 281 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें 77 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के अलग-अलग पद शामिल हैं. पूरी वैकेंसी डिटेल भर्ती के अधिसूचना से देखी जा सकती है.
शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष पास उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हांलाकि जिला अग्निमिशन पदाधिकारी के लिए विज्ञान से ग्रेजुएशन अथवा फ़ायर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन अथवा यांत्रिकी /ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
आयु सीमा: कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष, कुछ के लिए 21 एवं अन्य के लिए 22 वर्ष निग्धारित है. वहीं अधिकतम आयु सीमा सभी पदों के लिए 37 वर्ष है. हांलाकि अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष एवं SC, ST वर्ग के लिए 42 वर्ष आयु सीमा है.