मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल(आज़ाद मैदान और घाटकोपर यूनिट) की कार्रवाई
मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल(आज़ाद मैदान और घाटकोपर यूनिट) की कार्रवाई
——————————-
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
——————————-
मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट और आज़ाद मैदान यूनिट ने दो अलग अलग मामलो में कुल तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके पास से रु 40 लाख से भी अधिक की ड्रग्स बरामद की है .
मुंबई एएनसी, आज़ाद मैदान यूनिट के पुलिस अधिकारियों ने घाटकोपर स्थित एलबीएस मार्ग पर शंका के आधार पर एक आरोपी मोहम्मद रिज़वान को 30 ग्राम से अधिक एमडी समेत गिरफ़्तार किया था. इस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे एमडी की आपूर्ति करने वाले आरोपी शाहनवाज अंसारी को 100 ग्राम एमडी समेत मुम्ब्रा से गिरफ़्तार किया है .
यह कार्रवाई आज़ाद मैदान यूनिट के प्रपुनि राजेंद्र दहिफले की टीम ने की है .
इसी प्रकार से घाटकोपर यूनिट ने क़ालीना गाव में गश्त के दौरान शंका के आधार पर एक अफ्रीकी नागरिक की जाँच पड़ताल की तो उसके पास से 90 ग्राम से अधिक एमडी बरामद हुई. पुलिस मामले की जाँच कर रही है . यह कार्रवाई घाटकोपर यूनिट के प्रपूनि लता सुतार की टीम ने की है .
उक्त कार्रवाई सह पुलिस आयुक्त (क्राइम) सुहास वारके, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस॰ वीरेश प्रभु और पुलिसकर्मी उपायुक्त ,एएनसी,मुंबई, दत्तात्रय नलावड़े के निर्देशानुसार की गई है .