उत्तर प्रदेश
लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरी पुलिस, बिना वजह फर्राटा भरने वालों का काटा चालान
लोगों को बिना किसी खास वजह के घर से बाहर नहीं निकलने की दी हिदायत

मेरठ। लॉकडाऊन के बाद भी सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस ने बृहस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिना वजह के सड़कों पर फर्राटा भरने वाले लोगों का चालान काटा।
बता दें कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार राज्य में लॉकडाउन कर रखा है। ताकि लोगों को कोरोना की बीमारी से बचाया जा सके। लेकिन लॉकडाउन के बाद भी सड़क पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं। जिसको लेकर बेगमपुल, घंटाघर, लालकुर्ती, हापुड़ अड्डा पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों को रोककर चेकिंग की। इसके अलावा बिना वजह के सड़क पर घूमनें वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने लॉकडाउन में लोगों से घर बाहर न निकलने की हिदायत भी दी।
रिपोर्ट- साजिद इदरीसी