लखनऊ: किसान नेता राकेश टिकैत शुरु करेंगे आंदोलन…सरकार का करेंगे घेराव
सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है...

Desk: किसान और किसान नेता अब उत्तर प्रदेश में आदोलन की तैयारी में है. किसान इस बार राजधानी लखनऊ कूच करेंगे. किसान सीएम आवास घेरने की तैयारी में है. किसान राकेश टिकैत के नेतृत्व में CM आवास का घेराव करेंगे. आगामी 26 नवंबर को सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है.
किसान नेता राकेश टिकैत सरकार के खिलाफ लखनऊ में मोर्चा खोलेंगे. तमाम सरकार के आदेशों से नाराज किसान और किसान नेता सरकार के खिलाफ मोर्चा बंदी करेंगे. किसान सरकारी आदेश से किसान नराज है. किसान नेता का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारी बैठने पर चालान हो रहे है. साथ ही खेतों में कटीले तार लगाने पर चालान हो रहे है.
गन्ना भुगतान को लेकर भी आंदोलन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा. जिसका नेतृत्व खुद किसान नेता राकेश टिकैत करेंगे. इस आंदोलन को लेकर किसानो ने तैयारी कर ली है. इस आंदोलन के लिए तमाम रुप रेखा तय कर ली गई है. ये आंदोलन राजधानी के इको गार्डन से शुरू होगा जिसके बाद से किसान सीएम आवास की ओर जाएंगे जहां पर वो आवास का घेराव करेंगे.