उत्तराखंड
सितारगंज पहुंचे भाजपा नेता सुरेश गंगवार, कहा- सितारगंज से मेरा है पुराना नाता
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को दी बधाई
उधमसिंह नगर। भाजपा नेता सुरेश गंगवार ने रविवार को सितारगंज पहुंचकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सितारगंज से मेरा लगाव पुराना है। सभी लोग मुझसे प्यार करते हैं। इसीलिए मैं सितारगंज चला आया और व्यापार मंडल में जीत कर आने वाले अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री मनीष किनरा तथा कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंगल को बधाइयां दी। इसके अलावा उन्होंने व्यापार मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज