Top Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय न्यूज

22 दिसंबर को AMU के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू के दीक्षांत समारोह को किया था संबोधित

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर यानी मंगवृलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी ऑनलाइन हिस्सा लेंगे।

यूनिवर्सिटी के पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे। वहीं, यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विश्व विद्यालय समुदाय प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता है।

pic.twitter.com/P86i0AqfZr

— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2020

“>

 “>

बता दें कि 1964 के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री एएमयू के कार्यक्रम को संबोधित करने वाला है। पीएम मोदी दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री के बाद एएमयू के समारोह में शामिल होने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button