खुल गई पोल, चुनाव आयोग ने कहा- नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुआ हमला साजिश नहीं
चुनाव आयोग के मुताबिक इस हमले के नहीं मिले कोई सबूत
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले को साजिश मानने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि ममता बनर्जी पर हुआ ‘हमला’ साजिश नहीं है।
बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गईं थीं। जिसके बाद तृण मूल कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए इसे हमले को साजिश बताते हुए चुनाव आयोग से मुलाकात कर मामले की जांच कराने की मांग की थी।
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले से इनकार किया: राज्य के पर्यवेक्षकों और मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग का फैसला
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2021
“> दरअसल, चुनाव आयोग ने राज्य के पर्यवेक्षकों और मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर इस नतीजा पर पहुंची है कि टीएमसी प्रमुख पर कोई हमला नहीं किया गया है। साथ ही चुनाव आयोग के मुताबिक इस हमले के कोई सबूत भी नहीं पाए गए हैं।