कोविड टीकाकरण उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे सांसद रविकिशन ने कहा- वैक्सीन की कोई कमी नहीं है
टीकाकरण उत्सव के दिन जिले में 116 जगहों पर किया जा रहा है टीकाकरण
गोरखपुर। गोरखपुर के जिला चिकित्सालय के स्पेशल वार्ड में सोमवार के कोविड टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ किया गया। 11 से 14 अप्रैल तक चलने वाले इस कोविड टीकाकरण उत्सव में लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। शुभारंभ के मौके पर सांसद रविकिशन भी मौजूद रहे।
रविकिशन ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। ज्यादा लोगों के टीकाकरण के लिए पहुंच जाने की कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिले को 50 हजार टीका मिल चुका है। अपनी बारी का इंतजार कर ही लोग बूथ पर टीकाकरण कराने लिए पहुंचे। टीकाकरण उत्सव के दिन 116 जगहों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में दो लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यहां पर एक अफवाह फैली थी कि वैक्सीन नहीं है। जिले में 50 हजार वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। वैक्सीन की कमी नहीं है, ये स्वदेशी वैक्सीन है। रिपोर्ट- सचिन यादव