Breaking Newsउत्तराखंड
अब उत्तराखंड में भी Black Fungus महामारी घोषित, केसों के बढ़ते ग्राफ देख राज्य सरकार ने लिया फैसला
अब प्रदेश में महामारी के प्रोटोकॉल के तहत ब्लैक फंगस के मरीजों का होगा इलाज
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। शनिवार को इस संबंध में उत्तराखंड शासन द्वारा आदेश जारी किए गए। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। अब प्रदेश में महामारी के प्रोटोकॉल के तहत ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज होगा।
बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसको देखते हुए एम्स ऋषिकेश ने अलग से म्युकर वार्ड तैयार किया है, जिसमें मेडिकल विभागों के 15 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। जबकि वार्ड में उपचार के लिए सभी आवश्यक उपकरणों, दवाइयों की व्यवस्था भी कर दी गई है।