प्रशासन की लापरवाही से सार्वजनिक शौचालय हुआ बदहाल, लटके ताले
प्रशासन की लापरवाही से सार्वजनिक शौचालय हुआ बदहाल, लटके ताले
स्थान- खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर–जहां एक ओर सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत बड़ी धनराशि खर्च कर सुविधा मुहैया करा रही है । वहीं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से उपलब्ध सुविधाएं बद से बदतर हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला खटीमा नगर क्षेत्र से प्रकाश में आया है। नगर मे कंजाबाग के राजकीय कृषि विभाग के परिसर में वर्ष 2015-16 मे बीएडीपी के तहत चार लाख की धनराशि से निर्मित सार्वजनिक शौचालय संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से झाड़ी जंगलों के बीच बदहाल स्थिति में है तथा उसमें ताले लटके हुए हैं। उसकी देखरेख तथा साफ-सफाई की कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है और यह अभी तक इस्तेमाल में भी नहीं है। वहीं मीडिया ने जब इस विषय पर जानकारी लिया तो नगर पालिका ईओ तथा खंड विकास अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ते नजर आए।
इस मामले में खंड विकास अधिकारी नवीन उपाध्याय ने बताया कि उक्त शौचालय क्षेत्र वर्ष 2018 में नगर पंचायत क्षेत्र में चला गया है। हमारे ग्राम पंचायत की जो भी परिसंपत्तियों है, नगर पंचायत के अधीन हैं । इसलिए साफ सफाई , रखरखाव और देखरेख की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है। वहीं इस मामले में नगर पालिका ईओ राकेश कोटिया ने बताया कि निर्मित शौचालय ब्लॉक द्वारा हमारे पास अभी ट्रांसफर नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो साहब ने फोन से अवगत कराया है कि शौचालय की साफ-सफाई करके आम जनता की सुविधा के लिए खोल दें। इसलिए आज मैं उसकी साफ सफाई करवा कर आम जनता के लिए खोल दूंगा।
रिपोर्ट- अशोक सरकार