कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने फिर की मोदी सरकार की तारीफ, कही ये बड़ी बात
केंद्र और राज्य सरकारों को साथ मिलकर काम करने के लिए दी बधाई
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने फिर एक बार मोदी सरकार की तारीफ की है। आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारत ने अपने इन्फ्रास्टक्चर के क्षेत्र में काफी वृद्धि की है, जिसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकारों को साथ मिलकर काम करने के लिए बधाई देता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि संकट के समय देश एकजुट होकर खड़ा रहा।
आनंद शर्मा ने कहा कि दूसरी तिमाही में भारत ने वापसी की। पहली तिमाही अर्थव्यवस्था के लिए सबसे खराब था, क्योंकि इसका जीडीपी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अन्य दो तिमाहियों में भी रिकवरी का संतुलन बना रहेगा।
The first quarter of this year was the worst as GDP was adversely hit. However, we made a comeback in second-quarter & we hope that in the remaining two quarters as well, the balance of recovery will be maintained: Anand Sharma, former Commerce minister & Congress leader pic.twitter.com/82LW6pJ5n7
— ANI (@ANI) December 21, 2020
बताते चलें कि आनंद शर्मा ने इससे पहले भी पीएम मोदी की सराहना कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के कोरोना का टीका विकसित कर रही कंपनियों का दौरा किया तो आनंद शर्मा ने ट्वीट कर इसका सराहना की थी।