सर्दियों में ड्राई स्किन से है परेशान! तो बनाएं घरेलू चीजों स्किन को सॉफ्ट… जानिए कैसे
ड्राईनेस को बेहद आसानी से सही किया जा सकता है। आइए जानते है…
Home Remedies For Dry Skin: सर्दियों का मौसम आते ही हमारी स्किन ड्राई हो जाती है। सूखी-सूखी और फटी हुई त्वचा में जलन भी होने लगती है। ठंडी-ठंडी हवाएं मन को लुभाती तो जरुर हैं, लेकिन यह आपकी स्किन से नेचुरल मॉइश्चर छीन लेती हैं। ऐसे में अगर आपकी स्किन पहले से ही ड्राई हो तो इससे आपकी परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए अगर सही त्वचा की देखभाल रूटीन अपनाया जाए तो स्किन की ड्राईनेस को बेहद आसानी से सही किया जा सकता है। आइए जानते है…
वैसलीन या पेट्रोलियम जेली: पेट्रोलियम जेली आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्टिव कवर बनाती है जिससे मॉइश्चर बाहर नहीं निकलता। आप सर्दियों में स्किन को रूखेपन से बचाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट तो रहेगी ही साथ ही चमक भी बनी रहेगी।
ग्लिसरीन गुलाबजल: ग्लिसरीन गुलाबजल पुराने जमाने का एक बेहतरीन नुस्खा है। आप एक कांच की बॉटल में इसे बनाकर रख सकते हैं। यह पूरी सर्दी आपके काम आएगा। इसके लिए आपको ग्लिसरीन में गुलाबजल मिलाकर रखना है। इसे भी सोते वक्त चेहरे पर लगा लें। इसमें नींबू की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं। अगर स्किन फटी है तो नींबू न डालें वर्ना जलन होगी।
नारियल तेल: नारियल का तेल स्किन सेल्स के बीच के स्पेस को भरता है इससे आपकी त्वचा स्मूद हो जाती है। अगर आपकी स्किन रूखी हो गई हो तो सोते वक्त नारियल तेल से मसाज करें। आपको इसमें कुछ मिलाने की जरूरत भी नहीं। नॉर्मल नारियल तेल बेस्ट है। अगर आपको ये गाढ़ा लगता है तो आप वर्जिन कोकोनट ऑइल भी लगा सकती हैं।