मायावती का बड़ा ऐलान…किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं…जानिए पूरी खबर
चाहे लोकसभा हो या विधानसभा
DESK: अल्पसंख्यकों से अपील करते हुए मायावती ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि हम लोगों को अपने खुद के पैरों पर खड़ा होना है। भाईचारा बनाकर रखना होगा, सत्ता की चाभी अपने हाथों में लेनी होगी। जातिवादी लोगों के चलते उन लोगों को हक नहीं मिला। आरक्षण के प्रति सभी दल कांग्रेस-बीजेपी-सपा कोई ईमानदार नहीं रहा है।” बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर से बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग की है।
“कांग्रेस, सपा ने आरक्षण पर जनता को छला”
मायावती ने कहा कि कांग्रेस की केंद्र में लंबी सरकार होने के बावजूद मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू नहीं होने दी। अब भाजपा भी आरक्षण के हक को मार रही है। इससे यूपी निकाय चुनाव भी प्रभावित हो चुके हैं। सपा ने भी अति पिछड़ों को अधिकार न देकर छला है।
“निवेश के नाम पर नाकटबाजी”
मायावती ने भाजपा को निशाने पर लिया। कहा यूपी में निवेश के नाम पर नाटकबाजी चल रही है। जमीनी हकीकत में लोगों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। इनकी गलत नीतियों की वजह से पहाड़ों पर लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है। कानून व्यवस्था ठीक करने की आड़ में जो घिनौनी राजनीति हो रही है, वो किसी से छिपी नहीं है।