जातिगत जनगणना पर योगी सरकार का पलटवार… जानिए पूरी ख़बर
उत्तर प्रदेश में जातिवाद जनगणना करा करके क्या पिछड़े और दलित आदिवासी वर्ग को न्याय देने का काम...
DESK: जातिगत जनगणना को लेकर योगी सरकार का विधानसभा में जवाब दिया है। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संग्राम सिंह के सवाल के जवाब में कहा- यह केन्द्र सरकार के हाथ में है, यूपी अब बहुत आगे निकल चुका है। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने द्वारा जवाब संग्राम सिंह द्वारा जातिगत जनगणना पर किए गए सवालों पर दिया गया। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार क्या उत्तरप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिहार की तट पर उत्तर प्रदेश में जातिवाद जनगणना करा करके क्या पिछड़े और दलित आदिवासी वर्ग को न्याय देने का काम करेगी?
उन्होने कहा कि आज देश में प्रदेश में जातिवार जनगणना को लेकर के आंदोलित है। और बहुत दिन हो गए एक फिल्म की रिपोर्ट बताती है कि इस देश के एक फीसदी लोगों के पास इस देश के चालीस दशमलव पाँच फीसदी संसाधन है और तकरीबन पचास फीसदी आबादी तीन फीसदी दिनों से गुजारा कर रही है। एक इतनी असमानता की खाई पैदा हो रही है कि देश के एक बहुसंख्यक आबादी जो पिछड़े वर्ग से है और खासकर भारतीय जनता पार्टी लगातार पिछड़ा वर्ग का हितैषी होने का दावा करती है।
सवालों पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जवाब देते हुए कहा कि जनगणना का काम ये भारतीय संविधान के अनुच्छेद दो सौ छियालीस के अनुसार ये भारत सरकार का है और के क्रमांक उनहत्तर पर इस बात का उल्लेख है कि जनगणना भारत सरकार कराएगी। भारत सरकार ने जनगणना का अधिनियम भी बना करके रखा है और उसकी नियमावली भी बना करके रखी है। यह भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र के भीतर आता है। उत्तरप्रदेश अब बहुत आगे निकल चुका है हम उत्तर प्रदेश को रिवर्स बिहार की तरफ नहीं पहुंचाना चाहते।