शाहरूख,रणबीर को पछाड़ कर नंबर 1 बने विराट कोहली ?
शाहरूख,रणबीर को पछाड़ कर नंबर 1 बने विराट कोहली, । विराट की ब्रांड वैल्यू इतनी ज्यादा है कंपनिया उनसे ऐड करवाने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है
शाहरूख,रणबीर को पछाड़ कर नंबर 1 बने विराट कोहली, जानिए कैसे नापी जाती है सेलेब्रटियों की ब्रांड वैल्यू?
दि किंग, दि लीजेंड, दि लीडर, दि सुपरस्टार विरोट कोहली ने शोहरत यानी फेम और वेल्यू के मामले में फिर सबको पछ़ाड़ दिया है, बॉलिवुड के बड़े बड़े हीरो-हीरोइन हो या फिर फेमस नेता, कोई भी विराट के आसपास भी नहीं है। विराट की ब्रांड वैल्यू इतनी ज्यादा है कि अच्छी खासी कंपनियों को भी उनसे ऐड करवाने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है। इसबार जो आंकड़े सामने आए हैं वो वाकई होश उड़ाने वाले हैं, विराट तो भारत के मोस्ट वैल्यूएबल सेलेब्रिटी हैं ही लेकिन जो उछाल पिछले साल से इस साल में आया है वो वाकई हैरान करता है….खैर इस वीडियो में आपको ये सब तो पता चलेगा ही लेकिन साथ ही ये भी जानेंगे कि आखिर ये ब्रैंड वैल्यू को काउंट कैसे किया जाता है और कौन करता है…तो आपको बस ये वीडियो एंड तक देखना है.
दोस्तों इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू में 29% का उछाल आया है, आज की डेट में कोहली 227.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 18 अरब 75 करोड़ 38 लाख 91 हजार रूपए की ब्रैंड वैल्यू रखते हैं जो पूरे भारत में किसी और की नहीं है.यानी वो इस मामले में भी नंबर वन हैं।
अगर हम लिस्ट पर नजर डालें तो नंबर 1 पर विराट कोहली है जिनकी ब्रैंड वेल्यू 227.9 मिलियन डॉलर है।
दूसरे नंबर पर 203.1 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ रणवीर सिंह हैं।
बॉलिवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान 120.7 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
चौथे नंबर पर खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 111.7 मिलियन डॉलर हैं।
पांचवे नंबर पर 101.1 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ आलिया भट्ट बरकरार हैं।
इसके अलावा अन्य सेलेब्रटीज़ की बात करें तो एमएस धोनी (7वें), सचिन तेंदुलकर (8वें),अमिताभ बच्चन (9वें)
और सलमान खान इस लिस्ट में (10वें) नंबर पर हैं।
अब जरा ये जान लेते हैं कि आखिर ये ब्रैंड वैल्यू होती क्या है और इसे कैसे काउंट किया जाता है?
दोस्तों ब्रैंड वैल्यू किसी भी इंसान की वो वैल्यू होती है जो उसके लिए कोई कंपनी या संस्था खर्च करने को तैयार होती है या खर्च कर रही होती है। इसका विज्ञापनों से सीधी सीधा रिलेशन होता है, जिसकी ब्रैंड वैल्यू जितनी ज्यादा होती है उसे एक ऐड करने का उतना ही ज्यादा पैसा मिलती है।
कैसे होती है सेलेब्रिटियों की ब्रैंड वैल्यू की काउंटिंग?
देस्तों एक सेलेब्रिटी की ब्रैंड वैल्यू कई फैक्टर्स को मिलाकर बनती है पहला फैक्टर है सोशल मीडिया पर चर्चा, जैसे विराट कोहली को कितनी बार गूगल ये सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है, कहां कितने फॉलोअर्स हैं, फैन फॉलोइंग कितनी लौयल और एक्टिव है, दूसरा फैक्टर है एंडोर्समेंट हिस्टी – यानी पिछले विज्ञापनों का सक्सेस रेट, जैसे विराट कोहली ने जो भी पिछले विज्ञापन किए उनसे कंपनी की कितनी बिक्री हुई, अगर बाक्री बढ़ी तो विराट की एंडोर्समेंट हिस्ट्री बढ़ेगी वरन घट जाएगी. तीसरा फैक्टर है प्रेस इमेज एंड अवॉर्डस् – यानी किसी सेलेब्रिटी के बारे में मीडिया में किस तरह की खबरें छपती हैं उन्हें कौन-कौन से अवॉर्ड मिल रहै है ETC
अगला फैक्टर है ट्रैंड सैटर – यानी इंटरनेट और मीडिया में वो सेलेब्रिटी कितना ट्रेंडिंग रहता है, ऐसा नहीं है कि जो जितना ज्यादा ट्रेंडिंग होगा उसकी ब्रैंड वैल्यू उतनी ऊपर होगी बल्कि ये भी देखा जाता है कि वो अच्छे काम के लिए ट्रेंडिंग है या फिर कोई और वजह है।ब्रैंड वैल्यू का को नामने का लास्ट फैक्टर है करियर में सक्सेज – जैसे विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में हर ऊंचाई को छू चुके हैं तो उनकी ब्रैंड वैल्यू तो शानदार होगी ही.