‘चलो बुलावा आया है’ फेम सिंगर नरेंद्र चंचल का निधन, पंचत्तव में विलीन हुए माता रानी के लाडले
विशेष रूप से माता के भजन गाने के कारण लोग गायक नरेंद्र चंचल को माता रानी का लाडला भी कहकर बुलाते थे। 76 वर्षीय गायक नरेंद्र चंचल 27 नवंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के थे।
नई दिल्ली। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, जैसे देवी गीत और भजन के जादूगर नरेंद्र चंचल आज हमारे बीच नहीं रहे। बड़े-बड़े मंदिर, गली-मोहल्ले का जगराता, या फिर कोई भी भक्ति कार्यक्रम हो, मशहूर गायक नरेंद्र चंचल के भजन के बिना कार्यक्रम अधूरा लगता था।
देश ही नहीं विदेशों में भी अपने माता रानी के भजनों के लिए मशहूर गायक नरेंद्र चंचल का अब से कुछ देर बाद अंतिम संस्कार होगा। पारिवारिक मित्रों कें मुताबिक, नरेंद्र चंचल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार को दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित शवदाह गृह में दोपहर में जाएगा। यहां पर बता दें कि मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, गायक नरेंद्र चंचल पिछले कई महीनों से गंभीर रूप से बीमार थे और उनका दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं, अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
माता रानी पर गए भजनों के लिए मशहूर थे नरेंद्र चंचल
विशेष रूप से माता के भजन गाने के कारण लोग गायक नरेंद्र चंचल को माता रानी का लाडला भी कहकर बुलाते थे। 76 वर्षीय गायक नरेंद्र चंचल 27 नवंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के थे। इससे पहले उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सुधार न होने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मशहूर भजन गायक नरेद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर, 1940 को पंजाब के अमृतसर के नमक मंडी में हुआ था। आध्यात्मिक परिवेश में परवरिश होने के चलते वह भजन और आरती गाने लगे। इसी हुनर से उन्होंने देश-विदेश में नाम कमाया। चंचल अपने परिवार के साथ दिल्ली के मालवीय नगर के सर्वप्रिय विहार में रहते थे। वह अपने पीछे पत्नी नम्रता, बेटी कपिला, बेटे बॉबी व अप्पू से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पारिवार के मुताबिक, दिल्ली के साथ उनका लगाव अमृतसर और जलंधर से भी था। उन्होंने अपनी गायकी का करियर जलंधर से ही शुरू किया था। वहां पर उनके कई शिष्य भी हैं।
पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख
गायक नरेंद्र चंचल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खेद प्रकट किया।
लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट करते हुए अपना दुख जाहिर किया है।
सुप्रसिद्ध गायक श्री नरेंद्र चंचल का निधन सुगम संगीत, विशेषकर भक्ति संगीत के लिए गहरी क्षति है। लगभग पांच दशकों की संगीत यात्रा के दौरान गाए गए उनके गीत और भजन श्रोताओं को सदैव आनंदित करते रहेंगे। उनके परिवार व अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 22, 2021
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया।
प्रसिद्ध भजन गायक श्री नरेंद्र चंचल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2021
भजन सम्राट एवं गायक श्री नरेंद्र चंचल के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। उनके द्वारा गाए गए भजन संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में हमेशा ताज़ा रहेंगे। उनके निधन से संगीत की दुनिया की बड़ी क्षति हुई है।मैं उनके परिवार एवं उनके प्रसंशकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 22, 2021
प्रख्यात भजन गायक श्री नरेन्द्र चंचल जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। अपने भजनों के माध्यम से उन्होंने लोगों में भक्ति भावना का संचार करने में अद्भुत भूमिका निभाई। मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) January 22, 2021
लोकप्रिय भजन गायक श्री नरेंद्र चंचल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
भजन गायन में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
ॐ शांति ! pic.twitter.com/vhlC01ek7F
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) January 22, 2021
सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि फिल्म और क्रिकेट जगत के लोगों ने भी नरेंद्र चंचल के निधन पर दुख जताया है।
Deeply saddened to learn that iconic and most loved #NarendraChanchal ji has left us for the heavenly abode. In prayers for his soul to rest in peace. Heartfelt condolences to his family 🙏🙏
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 22, 2021