Uncategorized
कल लांच होगा सीएनजी से चलने वाला भारत का पहला ट्रैक्टर, जानिए क्या है खासियत ?
किसानों की आमदनी बढ़ाने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली। सीएनजी से चलने वाला भारत का पहला ट्रैक्टर कल से उपयोग में आना शुरू हो जायेगा। इससे खर्च में कमी आयेगी तथा किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि किसान ईंधन पर हर वर्ष एक लाख रूपये से अधिक की बचत कर सकेंगे जिससे उनका जीवन स्तर सुधारने में मदद मिलेगी।
बता दें कि डीजल की मौजूदा कीमत लगभग 77 रूपये प्रति लीटर है, जबकि सीएनजी की मौजूदा कीमत सिर्फ 42 रूपये प्रतिकिलो है। सीएनजी ट्रैक्टर से किसान अब ईंधन की कीमतों में पचास फीसदी तक की बचत कर सकेंगे।