आगरा पुलिस की बड़ी कामयाबी…महिला के साथ हुई लूट का… पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है...
आगरा संवाददाता अजय यादव. चर्च रोड़ पर खरीदारी कर रही एक महिला के साथ हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से लूट की रकम और जेवरात बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी आगरा विकास कुमार ने बताया कि 8 अक्टूबर को मध्य प्रदेश निवासी व्यापारी की पत्नी लक्ष्मी गिरी अपनी ननद के साथ शॉपिंग करने चर्च रोड़ पर आई हुई थी। साड़ी शोरूम से खरीददारी करने के बाद जैसे ही वह अपनी कार में बैठने लगी वैसे ही पहले से घात लगाए स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के हाथ से बैग लूट लिया और फ़रार हो गए। बैग में लगभग 2 लाख 40 हज़ार रुपये, 3 लाख के जेवरात, आईफोन और अन्य कागजात थे।
इस मामले के खुलासे को एसपी सिटी में टीम गठित कर दी थी। सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार रात आईएसबीटी पर चेकिंग की और तीन युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम अमित सिंह, आशीष निगम निवासी जीवनी मंडी और राहुल सिंघल निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी फेज 2 हैं।
पूछताछ में आरोपी युवकों ने बताया कि घटना के समय तीनों साथ थे। अमित ने राहुल को खंदारी चौराहा पर उतार दिया था। जिसके बाद वह चेहरे पर साफी बांधकर आशीष के साथ चर्च रोड पर पहुंचे। यहां एक महिला को बैग हाथ में लेकर आता देख उसने एक्टिवा कुछ दूरी पर खड़ी कर दी। जैसे ही महिला कार के पास पहुंची वैसे ही आशीष कार के पास गया और बैग लूट लिया। दोनों तेज़ी से वहां से फरार हो गए। बाद में उन्होंने राहुल को भी अपने साथ ले लिया।