अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- ऐसी असंवेदनशील सरकार प्रदेश में कभी नहीं आई
अखिलेश यादव ने कहा -योगी सरकार मृतकों की संख्या कम दिखाने के लिए फर्जी आंकडे़ दे रही है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रदेश की बीजेपी सरकार जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को सत्ता का दम्भ छोड़कर एक परिवार वाले की तरह सोचना चाहिए और उसे तत्काल कोरोना पीड़ितों के घरों पर भी आक्सीजन का इंतजाम करना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार मृतकों की संख्या कम दिखाने के लिए फर्जी आंकडे़ दे रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन टीके के दामों में एक रूपता हो और देशभर में त्वरित व मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था हो।
अखिलेश यादव ने कहा कि दूरदर्शिता की कमी और कुप्रबंधन से भाजपा ने प्रदेश को कोराना प्रदेश बना दिया है। एक ओर सरकार मृतकों की संख्या कम दिखाने के लिए फर्जी आंकडे़ दे रही है तो दूसरी और श्मसान में चिताएं बुझने का नाम नहीं ले रही हैं। आक्सीजन, बेड, दवा न मिलने से सांसो का आपातकाल है।
उन्होंने कहा कि कालाबाजारी पर लगाम लगाने में सरकार की विफलता उजागर है। संक्रमितों के इलाज के लिए जिन अस्पतालों और डाक्टरों के नाम और टेलीफोन नंबर भाजपा सरकार प्रचारित कर रही है वे अधिकांश फर्जी निकल रहे हैं। इसी झूठ के सहारे मुख्यमंत्री जी अपनी कमियां छुपा रहे हैं जबकि जमीनी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रदेश के इतिहास में ऐसी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं आई।