Bigg Boss 16: सुंबुल बनीं घर की न्यू कैप्टन!…अब शालीन को दिखाएंगी दिन में तारे?
जिसके बाद अब वह सीधा नॉमिनेशन से भी सेफ हो गई है...
Bigg Boss 16 New Captain: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ दर्शकों के बीच छाया हुआ है। शो को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर पहुंचाने के लिए मेकर्स भी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ शो की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए कंटेस्टेंट्स भी जी जान लगा रहे हैं। घर में हर कोई कैप्टन बनना चाहता है लेकिन इस हफ्ते कैप्टन की कुर्सी सुंबुल तौकीर खान के हाथ लग गई है। जी हां, सुंबुल इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ के घर की कैप्टन बन गई है, जिसके बाद अब वह सीधा नॉमिनेशन से भी सेफ हो गई है।
सुंबुल बनीं नई कैप्टन
दरअसल, ‘बिग बॉस’ ने घरवालों के कैप्टेंसी का एक टास्क दिया, जिसमें कुल पांच सदस्यों में से किसी एक को कैप्टन बनने का चांस मिला। इस हफ्ते कैप्टेंसी की रेस में सुंबुल तौकीर, टीना दत्त, शालीन भनोट, सौंदर्य शर्मा और प्रियंका चौधरी थीं और इन पांचों की किस्मत का फैसला बाकी बचे घरवालों के हाथ में था। घरवालों के इन पांचों में से किसी तीन को टास्क में आगे लेकर जाना था और इस पूरी प्रक्रिया में जमकर हंगामा हुआ। इस टास्क का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें घरवाले एक-दूसरे के लड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में सुंबुल सबको पछाड़कर आगे निकल जाती है।
शालीन से लेंगी पंगा?
सुंबुल घर की वो कंटेस्टेंट हैं, जो हर हफ्ते नॉमिनेट होती हैं। लेकिन इस हफ्ते वह सेफ रहेंगी। दूसरी तरफ अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या कैप्टन बनने के बाद सुंबुल, शालीन से पुराने सारे हिसाब लेंगी। शो की शुरुआत में दोनों काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा। दोनों के बीच कड़वाहट आ गई। सुंबुल और शालीन ने एक-दूसरे को नॉमिनेट भी किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या वह शालीन से पंगा लेती हैं या नहीं?