बिजनौर : रोडवेज बसों की भिड़ंत में चालकों समेत कई यात्री घायल, एक बस में लगी आग
दोनों चालकों की हालत गंभीर, मेरठ रेफर
बिजनौर। नजीबाबाद रोड पर रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दो रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर समेत कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों ड्राइवरों की हालत गंभीर देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया। टक्कर के बाद एक बस में आग भी लग गई।
बिजनौर के नजीबाबाद डिपो की बस आज सुबह बिजनौर से नजीबाबाद जा रही थी। तभी सामने से आ रही उत्तराखंड की बस और बिजनौर बस की आमने सामने की टक्कर हो गई। घने कोहरे के कारण दोनों बसों में टक्कर हुई है। इस टक्कर में दोनों बस के ड्राइवर संदीप और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें चिकित्सकों ने मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं, इस घटना में 5 से 6 यात्री भी घायल हुए हैं। इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री अनीस अहमद ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण बस में ज्यादा यात्री सवार नहीं थे। दोनों बसों में 12 से 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 5 से 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बसों की टक्कर के बाद एक बस में आग भी लग गई।
रिपोर्ट- लोकेन्द्र कुमार