बिजनौर : डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत
चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पुलिस को दी तहरीर
बिजनौर। धामपुर में एक निजी अस्पताल में डिलिवरी के बाद एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने डिलीवरी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामला धामपुर के अल्हैपुर में संचलित एक निजी अस्पताल का है। ग्राम मौजमपुर जैतरा निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पत्नी चांदनी को प्रसव पीड़ा होने पर 7 मार्च को अल्हैपुर में संचालित एक उप केंद्र पर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि नॉर्मल डिलीवरी से बच्चा हो जाएगा।
बाद में डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा नार्मल डिलीवरी से नहीं होगा, ऑपरेशन कराना होगा। पीड़ित का आरोप की बच्चे की आंख में सर्जिकल उपकरण लगाने से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजनों का कहना की अभी जच्चा की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। पीड़ित ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है। इस मामले में पीडित ने चिकित्सक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उधर मामले में संबंधित अस्पताल के संचालक का कहना की हमारे अस्पताल में किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है। आरोप निराधार हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
रिपोर्ट- लोकेन्द्र कुमार