BMO पर लगाया मनमानी करने का आरोप
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण के विरोध काम बंद शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन BMO पर लगाया मनमानी करने का आरोप
बीते रोज खनियाधांना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मरीज को स्ट्रेचर बाहर ले जाने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद जिला सीएमएचओ ने खंड चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के साथ ही वाडॅबॉय को निलंबित करने की कार्रवाई की है।
इसके विरोध में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र खनियांधाना के मेन गेट पर शांतिपूर्ण अनशन पर बैठे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के द्वारा बताया कि हर बार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बाली का बकरा बना दिया जाता है जबकि हम अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन करते हैं
और सातों दिन बिना छुट्टी लिए अपना काम करते हैं इसके बाद भी अगर हम लोगों के साथ शोषण किया जा रहा है यह गलत है जैसे कि सभी को जानकारी है कि बीते रोज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें मरीज के परिजन मरीज को स्ट्रेचर पर अस्पताल से बाहर ले गए थे उसे मामले में हमारे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश साहू को जिला अधिकारी सीएमएचओ द्वारा निलंबित कर दिया गया है जबकि उसमें उसकी कोई गलती नहीं थी वह एक्सीडेंट में घायल हुए मरीज की ड्रेसिंग कर रहे थे। और उसे बना दिया बलि का बकरा