
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है। वहीं आफिस और सरकारी कर्मचारियों में 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करने के आदेश दिए है।
वहीं इस बीच सरकार द्वारा प्रदूषण को कंट्रोल न कर पाने को लेकर विपक्ष लगातार केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रहा है। वही अब दिल्ली की सड़कों पर हिटलर केजरीवाल के पोस्टर लगाए गए है। दरअसल, केजरीवाल की तुलना एडॉल्फ हिटलर से करने वाला एक पोस्टर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय के बाहर लगाया है। बग्गा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया। लोग प्रदूषण से मर रहे हैं लेकिन वह राजनीतिक पर्यटन पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार सुबह गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366, नोएडा में 321 और दिल्ली में 415 दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 349, फरीदाबाद में 371, गुरुग्राम में 372, मानेसर में 348, भिवानी में 404, बुलंदशहर में 181, हापुड़ में 225 और सोनीपत में एक्यूआई 347 रहा।
विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार देर रात से चल रही तेज हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को वायु गुणवत्ता के स्तर में कुछ सुधार हुआ है। पर्यावरणविदों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होती, तब तक प्रदूषण के स्तर में उल्लेखनीय कमी आने की कोई संभावना नहीं है।