Category Archives: छत्तीसगढ़

Corona Virus India | जानिए अपने राज्य कि कोरोना वायरस कि ताज़ा खबर | Covid Update

Corona Virus India | जानिए अपने राज्य कि कोरोना वायरस कि ताज़ा खबर | Covid Update | Aaryaa News

कोर्ट ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (NDMA) को COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए

#सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन मुआवजे के हकदार#कोर्ट ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (NDMA) को COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए#

सुप्रीम कोर्ट में कोविड-19 के कारण मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग वाले मामले पर बुधवार को जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (NDMA) को COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन मुआवजे के हकदार हैं।

NDMA को 6 सप्ताह का समय देते हुए कहा गया है कि यह राज्यों को इस बारे में निर्देश दे। कोर्ट ने मामले में मुआवजा तय करना NDMA का वैधानिक कर्तव्य बताया और कहा कि इसके लिए रकम तय करना सरकार का काम है क्योंकि उसे कई और आवश्यक खर्चे भी हैं। इसके अलावा कोर्ट ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी आसान प्रक्रिया बनाने की बात कही है।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि कोविड-19 के कारण मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देना संभव नहीं क्योंकि सरकार के पास सीमित संसाधन है। मंत्रालय ने कहा था कि ऐसे यदि मुआवजे की राशि दी जाती है तो सरकार का आपदा राहत कोष खाली हो जाएगा। इससे अन्य राहत कार्यों व फैसलेे पर असर होगा। सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया था जिसमें कहा गया कि दुर्लभ संसाधनों का मुआवजा देने के लिए इस्तेमाल करने से, महामारी के खिलाफ कदमों और दूसरे मामलों में स्वास्थ्य पर खर्च प्रभावित हो सकता है।

एडवोकेट गौरव कुमार बंसल  और रीपक कंसल  द्वारा दर्ज याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है। बंसल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम (DMA) के सेक्शन 12 (iii) का हवाला दिया और मुआवजे की मांग की। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अधिकरण को आपदा के कारण प्रभावित हुए लोगों को राहत के न्यूनतम मापदंडों के लिए दिशानिर्देश की सिफारिश करनी चाहिए, जिसमें मुआवजा शामिल हो।

जांजगीर-चांपा : पुलिस के हत्थे चढ़े तलवार की नोक पर डकैती डालने वाले तीन बदमाश

जांजगीर-चांपा।  जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात तलवार की नोक दुकान में डकैती डालने वाले तीन डकैतों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में सात आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र कुमार देवांगन एवं उसके भाई नरेंद्र कुमार देवांगन ने बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात करीब 1:00 बजे 10  लोग धारदार हथियार से मेरे घर लूट के नियत से घुसे थे और हमारे साथ मारपीट करने के बाद फरार हो गए।

रिपोर्ट के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर-चांपा जिले के एसपी पारूल माथुर के निर्देशानुसार तत्काल मामले की जांच कर आरोपियों की पता-साही करने में बलौदा थाने  टीम जुट गई। मामले में पुलिस ने शनिवार को घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस घटना में शामिल 7 आरोपी अभी भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो नंगराड, एक धारदार तलवार, एक चाकू नुमा तलवार और घटना में शामिल दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस संबंधित कार्रवाई कर तीनों को जेल भेज दिया।

चाकू गोदकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले के सक्ती थाना क्षेत्र के डड़ई गांव में मंगलवार देर रात तीन बदमाशों ने सरेराह एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लूट की नीयत से वारदात को अंजाम दिया है। तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक के जेब में एक मोबाइल और 500 रुपये थे, जिसे लूटने के लिए बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। मृतक का नाम खिलेश जायसवाल निवासी ग्राम सेंदरीबताया जा रहा है।

रिपोर्ट- पप्पू यादव

 

कोरोना का कहर, छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लगाया लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए राजधानी रायपुर समेत 18 जिलों में लॉकडाउन का आदेश जारी हो गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार काफी चिंता में है। अगर हम छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की आंकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में अब तक 3,57,978 कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा, तो वहीं 3,21,873  मरीज हुए कोरोना से ठीक।  छत्तीसगढ़ में अब 31,858 कोरोना के एक्टिव केस हैं और 4,247 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के दूसरे लहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्गा, राजनंदगांव, बेमेतरा, बालोद, बलोदा बाजार, कोरिया, धमतरी, जसपुर, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, रायगढ़, महासमुंद, बिलासपुर, कवर्धा, समेत कुल 18 जिलों में लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है, जहां लॉकडाउन के दौरान 18 जिलों में बड़ी कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाना है, जिसमें साफ निर्देश जारी कर दिया है।

लॉकडाउन के दौरान मेडिकल और राशन दुकान को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी वहीं, मुख्य मार्गों पर बैरिकेड लगाकर बेवजह आवाजाही करने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूल कॉलेज पर प्रतिबंध लगाया गया है। कहीं भी आने-जाने के लिए लोगों को कोविड-19 के नियम का सख्ती से पालन करना होगा। जो भी इस नियम का उल्लंघन करते पाया जाएगा प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगा। पत्रकार, दूधवाला, न्यूज़पेपर, एंबुलेंस डॉक्टर इनको आवाजाही करने में विशेष छूट रहेगी।

रिपोर्ट- पप्पू यादव

 

बड़ी खबर : नक्सलियों ने अगवा किए गए CRPF जवान राकेश्वर सिंह को छोड़ा

नई दिल्ली। सीआरपीएफ के बंधक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने अपने चंगुल से आजाद कर दिया है,  वो तरेम्म थाने पहुंच चुके  हैं। उन्हें रायपुर लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है। वहीं, अभी यह साफ नहीं है कि नक्सलियों ने किसी तरह की डील या दबाव बढ़ने के बाद राकेश्वर सिंह को छोड़ा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ की बटालियन पर हुए नक्सली हमले में जहां 23 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, नक्सलियों ने एक कोबरा जवान राकेश्वर सिंह को अपने कब्जे में ले लिया था।

राकेश्वर सिंह की सलामती के लिए पूरा देश दुआ मांग रहा था। इसको लेकर नक्सलियों ने पहले राकेश्वर सिंह की सलामती की बात कही थी। उनकी तरफ से कोबरा जवान की तस्वीर जारी की गई थी। जबकि राकेश्वर सिंह का परिवार सरकार से इस बात की मांग कर रहा था कि उनकी सही सलामत वापसी के लिए सरकार की तरफ से प्रयास किया जाए।

नरोत्तम मिश्रा का मुख्तार और ममता पर तंज, कहा- एक हार और दूसरा मार की डर से व्हीलचेयर पर

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि आजकल देश में दो व्हीलचेयर बड़ी चर्चा में है। एक हार के डर से व्हीलचेयर पर हैं, तो दूसरे मार के डर से व्हीलचेयर पर हैं। नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही। बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी। जिसके बाद से वह व्हीलचेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रही हैं।

पूर्व सरपंच और सचिव ने अधिकारियों के संरक्षण में किया करोड़ों का घोटाला, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। जिले में इन दिनों अधिकारी भ्रष्ट सरपंच व सचिवों को संरक्षण दे रहे हैं। जिसके चलते इन दलाल सरपंच, सचिवों के हौसले बुलंद हैं। मामला जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत तनौद का है, जहां पिछले कार्यकाल में पूर्व सरपंच उर्वशी चौहान व सचिव अधिकारियों का संरक्षण पाकर ग्राम पंचायत तनौद में करोड़ों रुपए का घोटाला कर बैठे हैं।

ग्रामीणों द्वारा जिले के सीईओ, एसडीएम से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक मामले की शिकायत करने का बाद भी अब तक सरपंच और सचिव के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के सभी गांवों के प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण के लिए पैसा भेजा था, जिसको सरपंच व सचिव फर्जी बिल बनाकर मनमानी तरीके से सारा पैसा डकार गए।

इतना ही नहीं पूर्व सरपंच उर्वशी चौहान व सचिव के ऐसे ही और कई काले कारनामे हैं, जिस पर जिले के अधिकारी पर्दा डालते नजर आए हैं।

रिपोर्ट- पप्पू यादव

 

नक्सलियों ने जारी की राकेश्वर सिंह की तस्वीर, सुरक्षित होने का किया दावा

नई दिल्ली। नक्सलियों ने CRPF जवान राकेश्वर सिंह मन्हास की तस्वीर जारी कर उनके पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया है। राकेश्वर सिंह के परिवार वाले सरकार से तत्काल प्रभाव से उन्हें रिहा कराने की गुहार लगा रहे हैं। इतना ही नहीं राकेश्वर सिंह की रिहाई की मांग को लेकर उनके परिवार वालों ने जम्मू में प्रदर्शन भी किया।

बता दें कि 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF के जवानों और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे और नक्सलियों ने CRPF के कमांडों को अगवा कर लिया था। जवान को रिहा करने को लेकर नक्सलियों ने अपनी तरफ से संदेश भेजा है कि कमांडो पूरी तरह सुरक्षित हैं। नक्सलियों ने आज कमांडो राजेश सिंह मन्हास की एक तस्वीर भी जारी की है, जिसमें राजेश सिंह मन्हास एक झोपड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं जो कि ताड़ के पत्तों से बनी हुई है।

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने कल जारी किए गए अपने बयान में कहा कि शनिवार को सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद से लापता सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान उनके कब्जे में है और उन्होंने जवान की रिहाई के लिए सरकार से मध्यस्थ नियुक्त करने की मांग की है।

जांजगीर-चांपा : अपने नाबालिक भाई-बहन की हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटक गया बड़ा भाई

जांजगीर–चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के भैंसो (नवापारा) में एक बड़े भाई ने पारिवारिक रंजिश में अपने दो छोटे भाई-बहन की हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटक गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम भैंसो के नवापारा में आलोक गौराहा पिता अनीश गौराहा (10) एवं उसकी बड़ी बहन मधु गौराहा (19)  दोनों भाई बहन साथ में रहते थे। पूरा परिवार बाहर गुजरात कमाने गए हुए थे। बीती रात आलोक व मधु गौराहा की राड से हमला कर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि उसी के परिवार के मनेश गौराहा पिता भोला गौराहा (32) ने घटना को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद  आरोपी मनेश गौराहा ने गांव के बाहर तालाब के पास फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।