Category Archives: बंगाल

कोर्ट ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (NDMA) को COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए

#सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन मुआवजे के हकदार#कोर्ट ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (NDMA) को COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए#

सुप्रीम कोर्ट में कोविड-19 के कारण मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग वाले मामले पर बुधवार को जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (NDMA) को COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि COVID-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन मुआवजे के हकदार हैं।

NDMA को 6 सप्ताह का समय देते हुए कहा गया है कि यह राज्यों को इस बारे में निर्देश दे। कोर्ट ने मामले में मुआवजा तय करना NDMA का वैधानिक कर्तव्य बताया और कहा कि इसके लिए रकम तय करना सरकार का काम है क्योंकि उसे कई और आवश्यक खर्चे भी हैं। इसके अलावा कोर्ट ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी आसान प्रक्रिया बनाने की बात कही है।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि कोविड-19 के कारण मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देना संभव नहीं क्योंकि सरकार के पास सीमित संसाधन है। मंत्रालय ने कहा था कि ऐसे यदि मुआवजे की राशि दी जाती है तो सरकार का आपदा राहत कोष खाली हो जाएगा। इससे अन्य राहत कार्यों व फैसलेे पर असर होगा। सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया था जिसमें कहा गया कि दुर्लभ संसाधनों का मुआवजा देने के लिए इस्तेमाल करने से, महामारी के खिलाफ कदमों और दूसरे मामलों में स्वास्थ्य पर खर्च प्रभावित हो सकता है।

एडवोकेट गौरव कुमार बंसल  और रीपक कंसल  द्वारा दर्ज याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है। बंसल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम (DMA) के सेक्शन 12 (iii) का हवाला दिया और मुआवजे की मांग की। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अधिकरण को आपदा के कारण प्रभावित हुए लोगों को राहत के न्यूनतम मापदंडों के लिए दिशानिर्देश की सिफारिश करनी चाहिए, जिसमें मुआवजा शामिल हो।

Bengal Chunav 2021 Voting LIVE: कांथी में सुवेंदु के भाई पर जानलेव हमला, TMC पर आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आ रही है। कांथी में भाजपा नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है और चालक जख्मी बताया जा रहा है। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगा है कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से यह हमला हुआ है। उन्होंने जानकारी दी है कि सौमेंदु को चोट नहीं आई है। ड्राइवर की पिटाई हुई है। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। सौमेंदु ने कहा कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली चल रही थी। यहां मेरे आगमन ने उनके लिए समस्या खड़ी कर दी। इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की। वहीं मतदान फीसद में गड़बड़ी को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

बता दें कि मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और शाम 6:30 बजे तक चलेगा। कोरोना संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव हो रहा है। इसके मद्देनजर वोटिंग का समय बढ़ाया गया है। राज्य की पांच जिलों पुरुलिया,बांकुड़ा,झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें से सात चुनाव क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।  कुल 191 प्रत्याशी मैदान में हैं।  इनमें तृणमूल व भाजपा के 29-29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के चार, कांग्रेस के छह, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं। इनमें से 11 आरक्षित सीटें हैं। चार अनुसूचित जाति व सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के करीबी व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रलय पॉल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन किया और टीएमसी का सहयोग करने के लिए कहा। प्रलय का कहना है कि उन्होंने ममता बनर्जी से कहा कि उनहें टीएमसी में अपमानित किया गया था और वह इस नए परिवार और भाजपा को धोखा नहीं दे सकते है।

पीएम मोदी ने कार्यकर्ता के छुए पैर, तो सोशल मीडिया पर आने लगे तरह-तरह के कमेंट!

नई दिल्ली। बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां का जंग जीतने के लिए सियासी सरगर्मियां चरम पर है। इस बीच बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान उस वक्त अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां मंच पर भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता पीएम के पैर छूने के लिए अचानक आगे बढ़ा, तो पीएम मोदी भी पलटकर उनकी तरफ बढ़े और झुककर प्रणाम किया और उनके पैर छू लिए। इसको देख हर कोई हैरान रह गया। भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया है।

पार्टी ने आधिकारिक हैंडल से लिखा कि भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है। बंगाल में चुनावी रैली के दौरान मंच पर जब एक भाजपा कार्यकर्ता पैर छूने आया, तो पीएम ने ने भी पैर छूकर कार्यकर्ता का अभिवादन किया।

इधर, इस वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग भी जमकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं। किसी ने भाजपा की जीत को पक्का बताया, तो किसी ने भाजपा को संस्कृति एवं संस्कारों की पार्टी बताया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की महानता और बड़प्पन है जो ये दर्शाता है। एक यूजर ने लिखा कि मां काली के नगर कलकत्ता के साथ पूरे बंगाल से मुगलकाल जैसा शासन समाप्त होने का समय आ गया है। अब माता दुर्गा की पूजा और विसर्जन के लिए खुशामद नहीं करनी होगी। आने वाला समय बंगाल में पवित्र कमल खिलाएगा, भगवा लहराएगा और त्योहारों के प्रदेश बंगाल में प्रगति लाएगा। एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है…प्रधानमंत्री जी, आप सच्चे प्रधान सेवक हैं।

दो मई, दीदी गई- पीएम

मोदी ने तोलाबाजी (वसूली) और जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज्य में हर योजना को घोटाला-मुक्त बनाएगी और पारदर्शिता लाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि चक्रवात एम्फन की राहत राशि को भाइपो (भतीजा) विंडो के जरिए लूटा गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दुआरे सरकार की बात कर रही हैं लेकिन दो मई को उन्हेंं बंगाल की जनता दरवाजा दिखा देगी। करीब 35 मिनट के भाषण में पीएम ने कई बार बांग्ला शब्दों का उपयोग किया। अंत में उन्होंने कहा कि दीदी आप खेला खेलें, हम सेवा करेंगे। दीदी की सरकार ने अंधकार दिया, हम सोनार बांग्ला देंगे।

पश्चिम बंगाल चुनावः गोसाबा की चुनावी रैली में गरजे शाह, कहा- पीएम ने भेजे थे पैसे, भतीजा एंड कंपनी खा गई सारे पैसे

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के गोसाबा में चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी और उऩके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता दीदी भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगी हुई हैं,जबकि मोदी जी आपका विकास करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। एम्फन तूफान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 हजार करोड़ भेजे थे, उसे भतीजा एंड कंपनी खा गई। मोदी जी के भेजे हुए पैसे की जिन्होंने चोरी की है, भाजपा एक एसआइटी बनाकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी।

अमित शाह ने इस दौरान यह भी  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं। दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाए हैं। गरीबों का पैसा कट मनी वाले ले जाते है, इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी। 2016 के चुनाव में दीदी मल्टीपल इंटीग्रेटेड फिशरीज ज़ोन बनाने वाली थी। लेकिन वो आज तक बना ही नहीं। दीदी ने कहा था कि सुंदरवन को हम ज़िला बनाएंगे। भाजपा का मुख्यमंत्री बनते ही हम एक ही साल में सुंदरवन को ज़िला बनाने का काम कर देंगे।

शाह ने इस दौरान यह भी कहा कि जो शरणार्थी आए हैं उन्हें नागरिकता मिलनी चाहिए या नहीं मिलनी चाहिए? हम सीएए को लागू करके सभी शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम करेंगे। हम नोबेल पुरस्कार के तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर के तर्ज पर सत्यजीत रे पुरस्कार बनाकर बंगाल के दो महान सपूतों को बड़ी श्रद्धांजलि देने वाले हैं।कलकत्ता को सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बंगाल में महिलाएं बस में बैठती हैं या नाव में यात्रा करती हैं तो टिकट लेना होता है। भाजपा सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा देंगे। हम विधवा पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करेंगे।

दीदी ने 282 वादे किए थे, उसमें से 82 वादे भी पूरे नहीं किए

शाह ने ममता पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जो योजना मोदी जी मछुआरों के कल्याण के लिए यहां भेजते हैं, उसे दीदी आप तक नहीं पहुंचने देती। हमने तय किया है कि 1,500 करोड़ रुपये की योजना जो मोदी जी ने भेजी है, वो भाजपा की सरकार बनने के बाद हम यहां लागू करेंगे। भाजपा ने देश में जहां जो-जो वादा किया, वो वादा पूरा किया है। हर गरीब के घर में शौचालय, बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया है। लेकिन दीदी ने अपने पिछले घोषणा पत्र में 282 वादे किए थे, उसमें से 82 वादे भी पूरे नहीं किए।

गोसाबा क्षेत्र में आज भी आधारभूत सुविधाएं नहीं- शाह

अमित शाह ने कहा कि  आज गंगासागर के पवित्र तीर्थ की इस भूमि पर आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं।कहा जाता है कि- सारे तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार। उन्होंने कहा कि गोसाबा क्षेत्र में आज भी आधारभूत सुविधाएं नहीं हैं, भाजपा सरकार बनने के बाद हर घर में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जाएगा। अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ रुपये गांवों के विकास के लिए दिया जाएगा, जिसका बड़ा फायदा गोसाबा क्षेत्र को होगा। शाह ने इस दौरान शहीद दिवस शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी।

पश्चिम बंगाल चुनावः मोदिनीपुर में सीएम शिवराज ने ममता पर साधा निशाना, कहा- TMC मतलब- टेरर, मर्डर और करप्शन

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पार्टियों की रैली और नेताओं की बयान तीखे होते जा रहे हैं। बंगाल के मोदिनीपुर में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा,’मेरे लिए, दीदी के ‘डी’ का अर्थ ‘डिक्टेटर’ यानी तानाशाह है, जो वो हैं। ‘आइ’ मतलब ‘इनसेंसटिव’ यानी लोगों के प्रति असंवेदनशील होना है, ‘डी’ का अर्थ ‘डीड ऑफ स्प्रेडिंग फियर’ यानी भय फैलाने का काम करना और ‘आइ’ का अर्थ ‘इनकंपिटेंट सीएम’ यानी अयोग्य सीएम है। 1906 में, अंग्रेजों ने पश्चिम बंगाल को विभाजित कर दिया था और अब आपने सोनार बांग्ला को हिंदुओं और मुसलमानों में बांट दिया है।’

TMC मतलब- टेरर, मर्डर और करप्शन- सीएम शिवराज

इससे पहले उन्होंने कहा कि टीएमसी का एक और मतलब टेरर, मर्डर और करप्शन है। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी के गुंडों को चेतावनी दे रहा हूं कि जब दो मई को दीदी जाएंगी, तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। भाजपा इस जंगल राज को जारी नहीं रखने देगी। पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया गया है।’

ममता बनर्जी तो निर्मम हो गई हैं

शिवराज ने आगे कहा कि ममता बनर्जी बात करती हैं मां, माटी, मानुष की। आप ने मां को अपमानित करने का काम किया। शर्म नहीं आती आपको ममता बनर्जी। आप ने माटी को खून से रंगा है। मानुष को आप ने मारा है। हम समझते थे कि दीदी का मतलब ममता की मूर्ती होती है। ममता बनर्जी तो निर्मम हो गई हैं। बता दें कि राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच चुनाव होंगे। मतों की गिनती दो मई को होगी

बंगाल में सीएम योगी की तीन जनसभाएं, ममता के ‘जय श्री राम’ नारे से चिढ़ने पर भी चुटकी ली

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को मोर्चे पर उतार दिया है। उन्होंने मंगलवार को पुरुलिया में जनसभा को सम्बोधित किया, जिसके बाद बांकुरा और मेदिनीपुर में उनकी जनसभा होनी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस दौरान TMC और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले ये लोग मंदिर में जाने से डरते थे लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं।

उन्होंने लोगों को ध्यान दिलाया कि अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मंदिर-मंदिर जाकर मत्था टेक रहे हैं। रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल के गुंडे कानून को नहीं मानते हैं।

CM योगी ने आगे कहा कि दो मई के बाद TMC की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों को दो मई के बाद चुन-चुन कर सजा दी जाएगी। उन्होंने बंगालवासियों से कहा कि वो राम और कृष्ण की धरती से आए हैं।

उन्होंने कहा, “बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया है। यहाँ अराजकता का दौर खत्म होने जा रहा है और भाजपा के आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा। राहुल गाँधी ने भी आजकल मंदिर में जाना शुरू कर दिया है लेकिन उन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता। अब वो भी मंदिर में माथा टेक रहे हैं।”

ममता के जय श्री रामनारे से चिढ़ने पर भी चुटकी ली

उन्होंने कहा, “2019 में जब यहां आया था तो मेरे हेलिकॉप्टर को उतरने नहीं दिया गया था। तब मैं झारखंड में हेलिकॉप्टर उतार कर 35 किलोमीटर सड़क मार्ग से बंगाल में पहुंचा था। मैंने उसी समय तय कर लिया था कि मैं पुरुलिया से चुनाव प्रचार का शुभारंभ करूंगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सभा में लोगों को आने से रोका जा रहा है और उन्हें कहा गया कि यहां भीड़ नहीं होगी, लेकिन अब सभी बंधनों को तोड़ कर लोग यहाँ पर आ गए हैं। उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अस्पताल से निकलने के बाद अब ताबड़तोड़ रैलियां शुरू कर दी हैं।

ममता बनर्जी ने बांकुरा में कहा कि मैं रोज 25-30 किलोमीटर चलती हूँ, लेकिन अभी खड़ी होकर भी नहीं बोल पा रही हूं। उन्होंने कहा कि जिसके पांव में चोट लगती है, वही समझता है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा था। लेकिन उनका कहना है कि अगर वो सोती रहीं तो भाजपा जनता को जो दर्द देगी, वो असहनीय होगा

पश्चिम बंगाल चुनावः भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी की। हालांकि दूसरी सूची में एक प्रत्याशी के नाम की ही घोषणा की हैं। इसमें पुरुलिया जिले के 244- काशीपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने कमलाकांत हांसदा को उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा उनके नाम पर स्वीकृति के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नाम की घोषणा कीं।

पुरुलिया जिले में पहले चरण में 27 मार्च को मतदान है। गौरतलब है कि इससे पहले छह मार्च को भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए पहले व दूसरे चरण के 56 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थीं। पहले व दूसरे चरण में 60 विधानसीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें से एक सीट भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी आजसू को दी है।

वहीं, एक सीट को छोड़ दिया जाए तो भाजपा 59 में से 57 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं। दो सीटों पर अब तक पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, जिनमें खडग़पुर सदर की सीट भी शामिल है। इस सीट से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है।

पीएम की महारैली के बाद तृणमूल में मची भगदड़, 5 विधायकों सहित पूरा मालदा जिला परिषद भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में चुनावी शोर तेज हो गया है। पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई महारैली के अगले दिन ही सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में काफी भगदड़ देखने को मिली है। टिकट न मिलने से नाराज TMC के 5 विधायकों ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। गौर करने वाली बात ये है कि मालदा जिले के हबीबपुर सीट से तृणमूल प्रत्याशी सरला मुर्मू ने भी पार्टी को टाटा बाय-बाय कर दिया है। बंगाल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी प्रत्याशी ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ दी है। इतना ही नहीं, मालदा जिला परिषद के 14 सदस्यों ने भी तृणमूल का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। अब देखा जाए तो पूरे मालदा जिला परिषद पर भाजपा का कब्जा हो चुका है।

बांग्ला अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती भी भाजपा में शामिल

बता दें कि एक और बांग्ला अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में आयोजित योगदान मेले में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की मौजूदगी में तृणमूल के पांचों मौजूदा विधायकों व तृणमूल प्रत्याशी सहित इन सभी लोगों ने भगवा झंडा थामा। घोष व रॉय ने इन लोगों को पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में रवींद्र नाथ भट्टाचार्य (सिंगुर), जट्टू लाहिड़ी (शिवपुर), विधानसभा में डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा (सतगछिया), दीपेंदु विश्वास (बशीरहाट दक्षिण) एवं शीतल सरदार (सांकराइल) हैं।

इनमें हुगली के सिंगूर से विधायक भट्टाचार्य एवं हावड़ा के शिवपुर से विधायक जट्टू लाहिड़ी तृणमूल के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक थे। 80 वर्षीय रवींद्र नाथ भट्टाचार्य बहुचर्चित सिंगूर आंदोलन में ममता बनर्जी के प्रमुख सहयोगी रहे हैं, लेकिन आखिरकार उन्हें भी पार्टी छोडऩी पड़ी। उन्होंने कहा कि तृणमूल अब परिवार की पार्टी बनकर रह गई हैं। वहीं, चुनाव से पहले पांच विधायकों सहित इतनी बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं का छोडऩा ममता के लिए बड़ा झटका है। गौरतलब है कि चुनाव से पहले हाल के दिनों में तृणमूल के कई विधायकों सहित दो कद्दावर मंत्री तक भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

टिकट वितरण के बाद तृणमूल में भारी असंतोष

बता दें कि हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल के सभी 291 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, लेकिन इस बार 27 मौजूदा विधायकों तक का टिकट काट दिया गया है। इसके अलावा भी कई नेता जो टिकट की आस लगाए बैठे थे, निराशा हाथ लगने के बाद पूरे राज्यभर में तृणमूल नेताओं में काफी असंतोष है। इस कारण वे पार्टी से विद्रोह कर लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

ब्रिगेड ग्राउंड में लगे मोदी-मोदी के नारे, पीएम ने कहा- अब घुसपैठियों की खैर नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली को संबोधित करने पहुंच गए हैं। इससे पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और सुवेंदु अधकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।

लाइव अपडेट्सः

3.40PM:

वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था। पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी? आज बंगाल का मानुष परेशान है, वो अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है। वो अपनों को अपनी आंखों के सामने लुटते हुए देखता है। वो अपनों को इलाज के अभाव में दम तोड़ते हुए देखता है। पूरा बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है- आर नॉय औन्नॉय- PM Modi

3.30PM:

पीएम मोदी ने कहा- आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी। आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई। इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया-“कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ!

ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथी सत्ता में आए, लगभग तीन दशक तक सत्ता संभाली। आज उस काले हाथ का क्या हुआ? जिस हाथ को वामपंथी काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं- पीएम मोदी

3.25PM:

हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है। हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए हम असोल पोरिवर्तन की बात कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार को भी बल दिया जाएगा। इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नॉलॉजी, ऐसे विषयों की पढ़ाई, बांग्ला भाषा में भी हो, इस पर भी जोर दिया जाएगा। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं। ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी। यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी- PM Modi

3.10PM

जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा। जहां उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं। जहां घुसपैठ और घुसपैठियों को रोका जाएगा। कोलकाता तो City of Joy है। कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे City of Future ना बनाया जा सके। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं। ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी। यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी- PM Modi

3.00PM:

मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे। हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास, बंगाल के विकास का। विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का। विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का- PM Modi

2.55PM:

आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा। कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है। आज भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए लाखों लोगों का यहां आना, लाखों लोगों का प्रदेश भर में निरंतर आशीर्वाद बनाये रखना। सामान्य मानवी हो, बंगाल के बौद्धिक जन हो, कला जगत के लोग हों, सभी अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसा रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है- PM Modi

2.50PM:

ये कोलकाता, बंगाल पूरे भारत की बहुत बड़ी प्रेरणा स्थली है। बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो। इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है। बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया- PM Modi

2.46PM:

ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है, एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है,तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है- PM

2.45PM:

पीएम ने कहा- बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है। बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके। बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया

बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया। बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं- PM Modi

2.40PM:

पीएम मोदी ने कहा- राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है।