Category Archives: बंगाल

पश्चिम बंगालः भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, फहराया भगवा और लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे

नई दिल्ली। बंगाल चुनाव के लिए आज कोलकाता में होने वाली पीएम मोदी की रैली से ठीक पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो गए। कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। इस दौरान सभा में जय श्री राम के नारे लग और खुद मिथुन ने पार्टी का झंडा लहराया।

कोलकाता में मोदी की रैली इसी मंच पर दो बजे से शुरू होने वाली है। उससे पहले ब्रिगेड ग्राउंड में बीजेपी बंगाल चीफ दिलीप घोष ने मिथुन को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती इस मंच पर मोदी के भाषण से पहले अपना भाषण भी देंगे। मैदान में काफी भीड़ उमड़ी है। मिथुन चक्रवर्ती टीएमसी से राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।

मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने के बाद अब सियासी गलियारों में ऐसी अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या भाजपा मिथुन को अपना सीएम उम्मीदवार बनाएगी। ऐसी अटकलों का बाजार इसलिए भी गर्म है, क्योंकि ममता बनर्जी शुरू से भाजपा पर बाहरी होने का आरोप लगाती रही हैं। ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती को भाजपा में जोड़ पार्टी ने ममता के इस हमले का काट निकाला है।

बता दें कि बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में वोटिंग हैं और 2 मई को नतीजे आएंगे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए मोदी रैली करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि चुनावी रैली में लगभग दस लाख लोग शामिल होंगे।

पश्चिम बंगालः ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, मिथुन होंगे भाजपा में शामिल!

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में रविवार का दिन हलचल से भरा होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकात के बिग्रेड परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि बीते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने 57 उम्मादीवारों के नाम घोषित किए हैं। इसके अलावा आज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बात की जाए तो ममता आज सिलिगुडी में एलपीजी के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ पदयात्रा करेंगी।

इस बार ममता का मुकाबला उनके पुराने साथी सुवेंदु अधिकारी के साथ होगा। क्योंकि सुवेंदु अधिकारी ममता के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की इस रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल होंगे। वह कोलकाता पहुंच गए हैं। देर रात उन्होंने बंगाल में भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्नीय से मुलाकात की। वह आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

रैली में भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद होंगे। प्रदेश भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें 10 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी। सभा स्थल और कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ड्रोंन से भी निगरानी होगी। मैदान के आसपास 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। वहीं 3000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में होंगे शामिल!

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शआमिल होने के अटकलों के बीच उनसे कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कोलकाता में मुलाकात की। विजयवर्गीय ने मिथुन से बेलगछिया में उनके निवास पर मुलाकात की। इससे अभिनेता के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैंने उनसे (मिथुन चक्रवर्ती) टेलीफोन पर बात की है। मैं उनके साथ विस्तृत चर्चा के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकूंगा।’ 70 साल के मिथुन चक्रवर्ती इस्तीफा देने से पहले दो साल तक टीएमसी के राज्यसभा सांसद रहे।

चुनाव की घोषणा के बाद पीएम की पहली रैली

बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली रैली होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कई लोक कलाकारों को कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे। राज्य में इस साल आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। परिणाम दो मई को आएगा।

दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल

बंगाल में हिंसा की निंदा करते हुए राज्यसभा में अपनी सदस्यता छोड़ने का एलान करने वाले तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान के अलावा कई अन्य नेता भी उपस्थित थे। त्रिवेदी को सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ बताते हुए नड्डा ने कहा कि पहले वह गलत पार्टी में सही व्यक्ति थे और अब वह सही पार्टी में हैं। वहीं, त्रिवेदी ने कहा कि वह इस स्वर्णिम क्षण की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों में परिवार सर्वोच्च हैं, लेकिन भाजपा में लोग सर्वोच्च हैं। त्रिवेदी ने मोदी सरकार की कोविड-19 महामारी से निपटने और पड़ोसी देशों से जुड़े मुद्दों के लिए सराहना की।

बंगाल के चुनावी रण में उतरे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, मालदा में चुनावी सभा को किया संबोधित

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल बढ़ना लाजमी है। भाजपा के दिग्गज नेता मंगलवार को बंगाल दौरे पर पहुंचे। मालदा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमेशा से भारत में पश्चिम बंगाल सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का प्रतीक रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में यहां क्रांति हुई थी।’

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यानाथ ने कहा, ‘आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है। आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है। ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बंगाल सरकार व ममता दीदी से आग्रह करना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश में एक सरकार थी जिसने अयोध्या में भगवान राम के श्रद्धालुओं पर गोली बरसाई। अब उस सरकार का हाल आप देख सकते हैं। अब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की बारी है।’

उन्होंने आज कहा, ‘जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है। आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है। बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है।’

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बंगाल परिवर्तन का वाहक रहा है, आज बंगाल में परिवर्तन की बेला है। मालदा से लाइव जुड़िये…’ मुख्यमंत्री ने बंगाल निकलने से पहले ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार बंगाल…, सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। ‘वंदे मातरम्’ के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन… जय श्री राम।’

प. बंगालः शनिवार देर रात BJP की प्रचार वैन पर हुआ हमला, TMC पर तोड़फोड़ का आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव है। राज्य में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी बीच शनिवार को स्वभूमि के नजदीक कडापारा में भाजपा के गोदाम में खड़ी प्रचार वैन में तोड़फोड़ की गई और ड्राइवरों-कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई।

आज इसपर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाजपा ने तोड़फोड़ का आरोप टीएमसी के गुंडों पर लगाया था। भाजपा ने कहा था कि टीएमसी के गुंडों ने कडापारा के गोदाम में घुसकर प्रचार वैन को तोड़ा और कीमती सामान चुरा लिया।

Assembly Elections 2021:  चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा, जानिए 5 राज्यों में कब होगा मतदान ?

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि  साल 2021 ने पूरी दुनिया की एकजुटता और समझ में लचीलापन बनाया है। हमें उम्मीद की कहानियों से राहत मिलेगी। चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन होगा।

बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी हैं। इन सभी राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त कहा कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवां चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। पुडुचेरी में चुनाव 6 अप्रैल को होंगे। असम विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। इसके अलाव तमिलनाडु में एक चरण में मतदान होंगे, जिसमें सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। केरल में भी एक चरण में मतदान होगा  जोकि 6 अप्रैल को होगा।

 

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उठाए ये सवाल

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने 8 राज्यों में वोटिंग का ऐलान किया है। इस पर सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि असम में सिर्फ 3 राउंड में ही वोटिंग होगी। इसके अलावा तीन राज्यों में एक ही चरण में मतदान होना है, जबकि पश्चिम बंगाल में 8 राउंड में वोटिंग कराई जाएगी। यह गलत बात है। चुनाव आयोग के ऐलान के तुरंद बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आयोग ने एक ही जिले में दो या तीन राउंड में वोटिंग का फैसला लिया है।

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने बीजेपी के कहने पर 8 राउंड में चुनाव कराने का फैसला लिया है। उन्हें जो बीजेपी ने कहा है, वही किया गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि आखिर अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी एक ही राउंट में वोटिंग क्यों नहीं कराई जा रही। इस दौरान ममता बनर्जी ने बांग्ला कार्ड खेलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई बंगाली ही राज करेगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में हमेशा से कई चरणों में मतदान होता रहा है। 2016 के विधानसभा चुनावों का आयोजन भी 7 चरणों में हुआ था।

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार इस चुनाव के लिए अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल नहीं कर सकती। हम अपनी लड़ाई लड़ लेंगे। हम चुनाव आयोग से कहेंगे कि वह इलेक्शन में पैसे का गलत इस्तेमाल करे। ममता बनर्जी ने सीधे मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप पीएम के तौर पर अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बीजेपी लीडर के तौर पर ऐसा न करें। ममता बनर्जी ने कहा कि यदि आपको लगता है कि पश्चिम बंगाल को आप दबा लेंगे तो हम ऐसा नहीं होंने देंगे। हम भगोड़े नहीं हैं बल्कि हम जमीनी लोग हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि आखिर एक ही जिले में 2 या 3 चरणों में वोटिंग क्यों हो रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि हम 25 दक्षिण परगना में मजबूत हैं और इसीलिए जानबूझकर वहां तीन राउंड में वोटिंग कराने का फैसला लिया गया है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर ममता ने निकाली ई-बाइक रैली, इस मेयर की ई-बाइक पर बैठकर लटकाया महंगाई का पोस्टर

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल को लेकर बढ़ती कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आई हैं। सीएम ममता ने आज कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली। कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम के ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाया। हरीश चटर्जी स्ट्रीट से लेकर राज्य सचिवालय नबन्ना तक ई-बाइक रैली निकाली गई।

आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर है। पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से हर तरफ से यह आवाज उठ रही है कि सरकार इस पर लगने वाले भारी टैक्सेज में कटौती करे। इस महीने पेट्रोल के दाम में 13 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.63 रुपये महंगा हो गया है। इसी तरह, 13 दिन में डीजल की कीमत में 3.84 रुपये का इजाफा हुआ है।

बंगाल सरकार का अहम फैसला, महाराष्ट्र समेत इन 4 राज्यों से आने वालों के लिए जरूरी होगी निगेटिव कोरोना रिपोर्ट

कई महीनों तक कम मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में कोरोना के हजारों मामले रोजाना सामने आ रहे हैं, जिसके चलते सख्ती भी लागू की जाने लगी है। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने अहम कदम उठाते हुए चार राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी कर दी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी होगा।

 

दिल्ली सरकार ने भी बुधवार को महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल से आने वाले लोगों के लिए 26 फरवरी से 15 मार्च तक निगेटिव कोरोना रिपोर्ट लाने को अनिवार्य कर दिया था। दरअसल बीते करीब एक सप्ताह में सामने आए कोरोना के कुल मामलों में से 86 पर्सेंट केस इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं।

 

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह वृद्धि बुधवार को भी जारी रही और राज्य में संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई। इसके अलावा, एक दिन में 80 और मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से महाराष्ट्र में कई जगह पर सख्ती भी लागू की गई है।

 

 

 

 

देश के इन पांच राज्यों में मिल रहा है सस्ता डीजल-पेट्रोल, जानें क्या है कारण?

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर जनता काफी परेशान है। कई राज्यों में पेट्रोल का दाम 100 के पार पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90 रूपये पार कर चुका है जबकि डीजल 81 रूपये के ऊपर ही बिक रहा है। इस बीच लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए देश के 5 राज्यों ने अपने यहां की जनता को राहत दने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम कर किए हैं।

देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच इन पांच राज्यों ने राहत की खबर दी है। इन सभी पांचों राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) को घटा दिया है। जिसके बाद इन राज्यों में बिक रहा पेट्रोल और डीजल बाकी राज्यों के मुकाबले सस्ता मिल रहा है और इससे जनता को काफी फायदा हो रहा है।

इन 5 राज्यों ने घटाए टैक्स

सस्ते दामों में पेट्रोल और डीजल देने वाले राज्य राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड और मेघालय हैं। इन सभी राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) घटा दिए हैं। पश्चिम बंगाल ने रविवार को टैक्स घटाया है। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये वैट कम किया है। इसके पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT)  सबसे पहले राजस्थान ने पिछले महीने जनवरी में घटाया था। वहीं, नागालैंड और मेघालय सरकार ने भी अपने यहां पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है।

गौरतलब है कि इससे पहले अपने बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर के कृषि सेस और डेवलपमेंट (एआईडीसी) लगाने की घोषणा की थी।  14 फरवरी को दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे अब रसोई गैस की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

कोलकाता मार्च पर पुलिस की कार्रवाई जारी,वामपंथीयों ने 12 घंटे के बंगाल बंद का किया आह्वान

कोलकाता: गुरुवार को राज्य के सचिवालय – नबाना – की ओर मार्च करने वाले छात्रों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद वाम दलों ने शुक्रवार को बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। वामपंथी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नौकरियों की मांग करते हुए गुरुवार को मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में पुलिस के साथ टकराव किया, क्योंकि उन्होंने राज्य सचिवालय नबना के रास्ते पर बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप कई प्रतिभागियों को चोटें आईं और पुलिस को भी।

तृणमूल कांग्रेस सरकार के पुलिस बल” द्वारा छात्रों और युवा पुरुषों और महिलाओं पर किए गए क्रूर हमलों की निंदा करते हुए, वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने विरोध में शुक्रवार को सुबह 6 बजे से वाम दलों और सहयोगी दलों द्वारा 12 घंटे के पश्चिम बंगाल बंद की घोषणा की। बोस ने एक बयान में कहा, “जिस तरह से पुलिस ने नाबाना में मार्च में भाग लेने वालों पर अत्याचार किया, उसने ऐतिहासिक जलियांवाला बाग की घटना से कुछ हद तक परेशान कर दिया।”

वाम मोर्चे के अध्यक्ष ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में 150 से अधिक छात्र और युवक और युवतियां घायल हुए, जबकि वामपंथी और कांग्रेस के ‘नबाना अभियान’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए नौकरियों और बेहतर शिक्षा सुविधाओं की मांग की। बोस ने कहा कि बंद के आह्वान पर वाम मोर्चा के घटक दलों और कांग्रेस पार्टी के साथ चर्चा हुई है, जिसके साथ उन्होंने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी गठबंधन बनाया है।

वामपंथी-कांग्रेस का गठबंधन बंगाल के चुनावों को टीएमसी और भाजपा के साथ त्रिकोणीय लड़ाई बनाने के लिए आया है।नबन्ना के लिए मार्च कॉलेज स्ट्रीट में शुरू हुआ,लेकिन एस्प्लेनेड क्षेत्र में एसएन बनर्जी रोड पर पुलिस ने रोक दिया।

जैसे ही कार्यकर्ताओं ने भारी धातु की बाड़ को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, पुलिस ने पानी के तोपों का इस्तेमाल किया। ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, वामपंथी युवाओं और छात्रों ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने एक बैटन-चार्ज शुरू किया और आंसू-गैस के गोले दागे। झड़पों में कुछ पुलिस अधिकारियों के घायल होने की भी खबर है।