Category Archives: Uncategorized

Congress बना रही है इंटरनेट मीडिया वॉरियर्स की टीम, राहुल बोले- देंगे नफरत का जवाब

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को ज्वाइन कांग्रे स इंटरनेट मीडिया (Join Congress Social Media) अभियानशुरू किया है। इसका मकसद पांच लाख आनलाइन वारियर्स (Online Warriors) को जोड़ना है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कहना है कि ये वारियर्स नफरत का जवाब देंगे और भारत की विचारधारा की रक्षा करेंगे।

अभियान की शुरुआत के समय एक वीडियो संदेश में राहुल ने कहा, ‘युवा व्यक्ति होने के नाते आप जानते हैं कि क्या चल रहा है। आपसे कुछ भी छिपा नहीं है। आपके स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों में आप उत्पीड़न देख सकते हैं, आप भारत की विचारधारा पर हमले को देख सकते हैं। दिल्ली के बाहर देखिए, आप देख सकते हैं कि किसानों के साथ क्या हो रहा है। देश पर इस लड़ाई की रीड़ ट्रोल आर्मी है। नफरत और गुस्सा फैलाने वाले हजारों लोगों को इसके लिए भुगतान किया जाता है। हमें भी उदारवादी मूल्यों, सहानुभूति, शांति, सद्भाव और प्रेम के विचारों की रक्षा करने के लिए वारियर्स की जरूरत है। आइए, इस आर्मी को ज्वाइन कीजिए। यह नफरत की आर्मी नहीं है, यह हिंसा की आर्मी नहीं है, यह सच की आर्मी है और यह वह आर्मी है जो भारत की विचारधारा की रक्षा करेगी। हम इस प्लेटफार्म का निर्माण इसलिए कर रहे हैं ताकि हम आपको इस लड़ाई को लड़ने और जीतने का टूल दे सकें।

सैनिकों की पेंशन घटाने के लिए केंद्र की आलोचना

राहुल ने केंद्रीय बजट में सैनिकों की पेंशन घटाने और किसानों व युवाओं की अनदेखी करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना भी की। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के सिर्फ तीन या चार उद्योगपति मित्र हैं जो उसके लिए ‘भगवान’ हैं।

जानिए, इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के 58वें राष्ट्रीय सम्मेलन में क्या बोले डॉ. हर्ष वर्धन ?

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने बुधवार को डिजिटल माध्यम से इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के 58वें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में अकेडमी के कार्यों की सराहना करते हुए डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी है कि इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स  भारत सरकार के साथ मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

पोलियो उन्मूलन, टीकाकरण, जंक फूड पर दिशा निर्देश, महामारी के दौरान सरकार की सहायता, रोग प्रतिरोध क्षमता विकास, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में क्षय रोग के खिलाफ लड़ाई, कुपोषण का मुकाबला करने के साथ-साथ किशोरों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आपका काम और समर्थन काफी उल्लेखनीय रहा है। मुझे विश्वास है कि 30,000 से अधिक सदस्यों, प्रत्येक राज्य में एक राज्य शाखा और 350 से अधिक शहरी शाखाओं वाले इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पास बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की विभिन्न गतिविधियों का समर्थन करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध है।

अकेडमी ने बच्चों से जुड़ी 100 विशेष स्थितियों के बारे में अभिभावकों के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं, जिन्हें इस वर्ष लागू किया जाना है। इन दिशा-निर्देशों पर खुशी जाहिर करते हुए मंत्री ने कहा कि, “यह एक बहुत ही अच्छा और उपयोगी दस्तावेज होगा, जिसका भारतीय अभिभावकों के लिए काफी महत्व होगा। यह और भी ज़्यादा सराहनीय बात है कि आप इसे ज़्यादातर भारतीय भाषाओं में आम जनता को उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं इस बात की सराहना करता हूं कि आपने नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (एनएसएसआर) के संशोधित मॉड्युल के आधार पर ऑनलाइन टूल विकसित किए हैं। अपने आईएपी प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने पिछले एक साल में अपनी ऑनलाइन प्रशिक्षण कला को भी विकसित किया है। इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया और आत्म निर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स को इन ऑनलाइन टूल्स का फायदा पहुंच से दूर लोगों तक पहुंचने, प्रशिक्षण की लागत को कम करने और कर्मचारियों की ज़रूरत को कम करने में मिलेगा।”

मध्य प्रदेश में इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के प्रयासों का उल्लेख करते हए, डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा, “मुझे खुशी है कि आप नवजात मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से विशेष रूप से मध्य प्रदेश में प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से आपने जो कार्यक्रम डिजाइन किया है, वह छह उच्च प्राथमिकता वाले ज़िलों में उत्साहजनक परिणाम देगा और आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के सभी ज़िलों और फिर देशभर में इसे लागू किया जाएगा। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, “अर्ली चाइल्ड डेवलपमेंट, यूनिसेफ और डब्लूएचओ द्वारा वित्त पोषित इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की एक अन्य प्रमुख परियोजना है। यह परियोजना भी काफी महत्वपूर्ण, प्रभावशाली और पथ-प्रदर्शक है। इससे सुनिश्चित होगा की हमारी भावी पीढ़ी का पूरी क्षमता और संभावनाओं के साथ विकास हो।

अपने अध्यक्षीय भाषण के अंत में डॉ. हर्ष वर्धन ने देश में पल्स पोलियो कार्यक्रम को शुरू करने के लिए वर्ष 1994 में अपनी सलाह, मार्गदर्शन और योगदान देने के लिए इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स का आभार व्यक्त किया। पल्स पोलियो कार्यक्रम के परिणाम हमारे देश में काफी ज़्यादा सफल और उल्लेखनीय रहे हैं, यही वजह है कि वर्ष 1994 में इस कार्यक्रम की शुरुआत के 20 साल बाद वर्ष 2014 में डब्ल्यूएचओ ने भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया।

 

गृह मंत्रालय का ऐलान, दिल्ली से सटी सीमाओं पर 31 जनवरी तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिंघु, गाज़ीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को कल तक के लिए बंद कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने इंटरनेट बंद किए जाने के पीछे वजह भी बताई है। मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है। ये पहला मौका नहीं है जब इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। इससे पहले गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बीच ये कदम उठाया गया था। फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद होने से प्रदर्शन स्थल के आसपास रह रहे लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज 66वां दिन है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वहीं, आज किसान सदभावना दिवस मना रहे हैं, जिसमें किसान दिनभर उपवास रखेंगे। किसानों के इस आंदोलन के चलते टिकरी, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

वहीं, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है।  हरियाणा में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं।

 

एम्फीमेक्स-21 : भारतीय नौसेना ने थलसेना और वायुसेना के साथ किया संयुक्त युद्धाभ्यास

नई दिल्ली।  भारतीय नौसेना ने थलसेना और वायुसेना के साथ 21 से 25 जनवरी तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आयोजित एम्फीमेक्स -21 में युद्धाभ्यास किया। इस अभ्यास में नौसेना के जहाजों, ज़मीन, हवा और पानी तीनों के युद्ध में प्रवीण सैनिकों और वायु सेना के विभिन्न प्रकार के विमानों की भागीदारी शामिल रही।

इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य अपने द्वीप क्षेत्रों की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भारत की क्षमताओं का सत्यापन करना था। इसमें सेना के तीनों अंगों के बीच परिचालन तालमेल और संयुक्त रूप से युद्ध लड़ने की क्षमताओं को बढ़ाने का उद्देश्य भी शामिल था।

इस अभ्यास में उभयचर लड़ाकू युद्धपोतों, निगरानी प्लेटफार्मों, समुद्र में हवाई हमले तथा जटिल युद्धाभ्यास द्वारा बहुआयामी सामुद्रिक ऑपेरशन शामिल थे। हवा से नौसेना के समुद्री कमांडोज़ का प्रवेश, सेना के विशेष बलों की हवाई प्रविष्टि, नौसेना का गनफायर सपोर्ट, ज़मीन, आकाश और जल से सैन्य बलों लैंडिंग एवं इसके बाद किए जाने वाले अनुवर्ती ऑपरेशन भी शामिल थे।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को दी श्रद्धांजलि, कहा- जन्मजात देश भक्त थे नेताजी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। अमित शाह ने आज गुवाहाटी, असम में नेताजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक को नमन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एक ओजस्वी विद्यार्थी, जन्मजात देशभक्त, कुशल प्रशासक और संगठक तथा सबसे संघर्षशील नेता थे। उनके साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति दी है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित करने का काम किया है। कलकत्ता से जर्मनी तक 7000 किलोमीटर से ज़्यादा सड़क मार्ग से जाना और लगभग 27000 किलोमीटर की दूरी सबमरीन में प्रवास कर पूरी कर देश की आज़ादी के लिए कार्यरत रहना सुभाष बाबू के अदम्य साहस का परिचायक है।
अमित शाह ने कहा कि सम्पूर्ण राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा। उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाकर प्रधानमंत्री नरेंदज्र मोदी जी ने उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी है। केंद्रीय गृह मंत्री ने समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुभाष बाबू की 125वीं जयंती को देशभर में बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा ताकि आने वाली कई पीढ़ियां देश के प्रति नेताजी के योगदान को लंबे समय तक याद रख सके।  

खरीदारी करने का सुनहरा मौका, जल्द आपके बीच होगा आर्या सुपर मार्केट

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनीज बहुत जल्द ही अपना सुपर मार्केट लांच करने जा रहा है। ऐसे में आर्या सुपर मार्केट में जल्द ही आपको खरीददारी करने का सुनहरा मौका मिलने वाला है।
आर्या ग्रुप के इस सुपरमार्केट में रोजाना के उपयोग की सारी चीजे उचित मूल्य पर मिलेंगी।
बता दें कि सुपरमार्केट या सुपर बाजार बड़े पैमाने पर फुटकर व्यापार की एक आधुनिक विधि है। इस प्रकार की दुकान में कम मूल्य वाली और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बेची जाती हैं। इस प्रकार की दुकान में सामान अलमारियों में सजाकर रखा जाता है और सामान का मूल्य उस वस्तु पर लिखा होता है।

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आतंकियों ने  पुलिस की गाड़ी पर किया ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर। किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार दोपहर आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर किश्तवाड़ के दादपेठ में पुलिस का एक वाहन गश्त पर निकला था, तभी आतंकियों ने निशाना बनाकर उस पर हमला कर दिया। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवान इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं। इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

 

तांडव वेब सीरीज पर एक और आफत, अब मुंबई के घाटकोपर थाने में भी दर्ज केस  

महाराष्ट्र। वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी इस सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

खबरों के मुताबिक मुम्बई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव को लेकर निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर के बाद आज सुबह यूपी पुलिस इस मामले के जांच के लिए मुंबई पहुंच चुकी है। पुलिस मुंबई में सीरीज से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है।

बता दें कि सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव क दिन प्रतिदिन देश के अलग-अलग कोने से विरोध हो रहा है। वहीं, इसके निर्माता अब्बास जफर ने विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है।

 

कोहरे के धुंध में घिरी देश की राजधानी दिल्ली, रेल और हवाई यातायात प्रभावित

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड ने कहर मचा रखा है। दिल्ली में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो मीटर तक सिमट गई। सड़कों पर कोहरे का खास असर देखने मिला, जहां रेल यातायात और हवाई यातायात भी इससे काफी प्रभावित हुए।

बता दें कि कोहरे और ठंड की वजह से करीब दो दर्जन रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो आज का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंद्रलोक इलाके में ये 10 डिग्री से भी ज्यादा है। इंद्रलोक इलाके में तापमान 10 डिग्री से भी ज्यादा है। कोहरे का कहर कुछ यूं देखने को मिल रहा है कि हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे बनी हुई है।

जम्मू-कश्मीर : नाले में गिरा ट्रक, दो लापता एक घायल

जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक ट्रक नाले में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो, जबकि दो अन्य लापता हो गए।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ट्रक आज सुबह बेनिहाल बातेरी चश्मा में श्रीनगर से जम्मू की ओर जाते समय फिसल कर नाले में गिर गया। तत्काल बचाव अभियान चलाया गया जिसमें एक व्यक्ति को बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, लापता दो लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।