चम्पावत। नशे के खिलाफ चंपावत जिले पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज टनकपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टनकपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों के पास से सात ग्राम से अधिक स्मैक और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
बता दें कि चंपावत जिले में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अबियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत आज टनकपुर पुलिस ने टनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छीनीगोठ के जंगलों से दो बिना नंबरों की मोटर साइकिलों के साथ तीन तस्कर नवीन मटिहानी निवासी टनकपुर, राकेश सिंह निवासी टनकपुर और नरेंद्र सिंह निवासी टनकपुर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से पुलिस को 7 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह स्मैक उधमसिंह नगर जिले के किच्छा और नानकमत्ता क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदते हैं और नानकमत्ता टनकपुर में महंगे दामों में बेचते हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों स्मैक तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – अशोक सरकार