छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब जिलों के कलेक्टर करेंगे लॉकडाउन का फैसला
कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में दूसरे नंबर पर है छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़। राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब लॉकडाउन का फैसला जिले के कलेक्टर करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के आधा से ज्यादा दर्जन जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया। महाराष्ट्र के बाद संक्रमण के मामलों में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर हैं। रायपुर दुर्गा समेत कई जिलों में संक्रमण की दर बहुत ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 3,57,978 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमे कुल एक्टिव केस 31,858 हैं, जहां 3,21,873 मरीज हुए ठीक हुए हैं तो वहीं राज्य में कोरोने से मौतों का आंकड़ा 4200 पार कर चुका है।
ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद सभी जिलों के कलेक्टरों को स्थानीय परिस्थिति अनुसार लॉकडाउन लगाने का अधिकार दे दिया है।
रिपोर्ट- पप्पू यादव