नई दिल्ली।आइपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में चल रही है। इस बार नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था, लेकिन ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया था।
ऐसे में 291 खिलाड़ियों पर ही बोली लग सकती है। क्रिस मौरिस को राजस्थान की टीम ने 16.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। वह आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
20 लाख की बेस प्राइस वाले भारत के इन दोनों अनकैप्ड खिलाड़ी को नीलामी से खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा। सिद्धार्थ को दिल्ली ने 20 लाख जबकि जगदीश को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा।
40 लाख की बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज राइली को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार बोली लगी। आखिर में पंजाब की टीम ने 8 करोड़ की बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपना बनाया।