कावड़ियों से सीएम योगी की अपील- अनुशासन का रखे ध्यान ?
जब से उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा शुरू हुई है तभी से ही ये चर्चाओं का विषय बनी हुई है पहले एक सरकारी फरमान यूपी की योगी सरकार की जारी किया गया
जब से उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा शुरू हुई है तभी से ही ये चर्चाओं का विषय बनी हुई है पहले एक सरकारी फरमान यूपी की योगी सरकार की जारी किया गया जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रोक लगा दी.उस सरकारी आदेश में यह कहा गया था कि सभी दुकानदारों ठेली वालों को को अपनी दुकानों के आगे अपना नाम लिखना अनिवार्य होगा.जिसपर यूपी की सियासत में भी जमकर बवाल मचा था, खैर वो बात अब पुरानी हो गई नई बात यह है कि जिन कावड़ियों के लिए योगी सरकार तमाम तरह के इंतजाम करती है कहीं उनको लिए सड़को पर पार्टिशन कर दिया जाता है
कावड़ियों से सीएम योगी की अपील- अनुशासन का रखे ध्यान
ताकि उनको चलने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े तो कही खुद मुख्यमंत्री के हैलीकाप्टर से उनपर फूल बरसाए जाते हैं.लेकिन जिन कावड़ियों को योगी जी अपनी पलकों पर बिठाते हैं अब कही योगी जी की गले ही हड्डी बनते जा रहे हैं क्य़ोंकि खबरे ऐसी ही निकलकर सामने आ रही हैं जिनहोंने सरकार की नाक में दम कर रखा है
कावड़ियों को योगी जी अपनी पलकों पर बिठाते हैं
जब लगातार ऐसी घटनाएं सामने आई जिसमें कांवड़िए बवाल करते नजर आ रहे हैं। इन मामलों को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार पर हमला कर रहा है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से अपील की है। योगी ने कहा- ‘हम लोग शिवभक्त हैं। महादेव की असीम कृपा हम पर बनी रही है। महादेव से प्रार्थना करते हैं कि उनकी कृपा सदैव बनी रहे। कोई भी पर्व व त्योहार, साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है।’