कोरोना अपडेट : जानिए, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कितने मामले आए सामने ?
पिछले 24 घंटें में देश में कोरोना के 11,067 नए मामले आए सामने
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 11,067 नए मामले और 94 मरीजों के मौत होने की खबर सामने आई है।
बता दें कि पिछले 2 हफ्तों से देश में रोजाना कोरोना के 15 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी एक महीने से 200 से नीचे रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए हैं।
जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,08,58,371 हो गई है। वहीं, 94 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,55,252 हो गई है। इसके अलावा देश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,41,511 है। साथ ही कुल डिस्चार्ज किए गए मामलों की संख्या 1,05,61,608 है।