
PT USHA भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांक दाखिल किया है।ये बात उन्होंने ट्वीट कर इस बात को मीडिया से साझा की है। जानकारी के लिए बता दें कि उषा उन आठ खिलाड़ियों में की सूचि में थीं, जिनका चयन एथलीट आयोग ने किया था। भारतीय ओलंपिक संघ कार्यकारी समिति के चुनाव 10 दिसंबर, 2022 को होने हैं। जिसमें पीटी उषा सहित 77 सदस्यों का चुनावी कोलाज होगा।
Indian Olympic Association के अध्यक्ष पद के लिए नामांक दाखिल किया है। उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “अपने साथी एथलीटों और राष्ट्रीय महासंघों के गर्मजोशी भरे समर्थन के साथ मैं भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के नामांकन को स्वीकार करने और दाखिल करने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं।”
पीटी उषा वही भारतीय महिला हैं, जिन्होंने 1984 में लॉस एंजेलेस में हुए ओलंपिक में चौथा स्थान प्राप्त किया था। पीटी उषा तमाम बंदिशों को तोड़ने के बाद इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं और आज वो लाखों करोड़ों के लिए प्ररेणा बन चुकी हैं।