बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग, एसएसपी से लगाई गुहार
कहा-मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं आरोपी
गोरखपुर। बांसगांव के पंडितपुरा निवासी अमीरुन्निसा पत्नी मोहम्मद रिजवान ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पीड़िती ने कहा कि मेरी बेटी रुखसार की शादी 2 साल पहले तसनीम अजीज पुत्र तहसीन अजीज निवासी नौशहरा थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर के साथ हुई थी। रुखसार के ससुराल वाले दहेज के लिए रुखसार को हमेशा प्रताड़ित करते थे। हम लोगों ने दहेज देने में भी कोई कमी नहीं की थी, लेकिन हमारे दामाद की नजर हमारी जमीन पर थी और जब मेरे दामाद ने जमीन मांगी तो मेरी बेटी ने इंकार कर दिया, जिससे गुस्से में आकर 26 मार्च 2021 को रात लगभग 2 बजे मेरी बेटी को उसके पति तसनीम अजीज और उसके पिता तहसीन अजीज और मां नूरजहां और उसके भाई फरहान तथा उसकी बहन यासमीन सभी लोगों ने हत्या कर दी।
पीड़िता ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। लेकिन अब आरोपी सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।