Top Newsराष्ट्रीय न्यूज

डीआरडीओ ने स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का किया सफल परीक्षण, जानिए, कितनी है मारक क्षमता ?

स्वदेशी हॉक आई विमान से किया गया परीक्षण

नई दिल्ली।  डीआरडीओ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीआरडीओ ने बृहस्पतिवार को स्वदेशी हॉक आई विमान से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (सॉ) का सफल परीक्षण किया है।

डीआरडीओ द्वारा अब तक किए गए सफल परीक्षणों की श्रृंखला में एसएएडब्‍ल्‍यू का यह 9वां परीक्षण था। यह एक टेक्‍स्‍ट बुक परीक्षण था, जिसने अपने सभी लक्ष्‍य हासिल किए। बालासोर स्थित अंतरिम परीक्षण अड्डे (आईटीआर) पर स्‍थापित टेलीमीट्री और ट्रैकिंग प्रणाली ने इस मिशन के सभी दृश्‍यों को कैमरे में कैद किया।

“> स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का डिजाइन और विकास डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) द्वारा स्‍वेदशी तौर पर किया गया है। यह 125 किलो ग्राम वजन श्रेणी का स्‍मार्ट वेपन है जो कि स्‍थल पर शत्रु की एयरफील्‍ड सम्‍पत्तियों जैसे रेडार, बंकर, टैक्‍सी ट्रैक और रनवे को 100 किलोमीटर की दूरी से निशाना बना सकता है। डीआरडीओ के अध्‍यक्ष एवं डीडीआरएंडडी के सचिव डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने इस सफल परीक्षण में शामिल टीम को उसकी सफलता पर बधाई दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button