Top Newsदिल्लीराज्यराष्ट्रीय न्यूज

लगातार बारिश के कारण दिल्ली में बढ़ी ठंड, इस मौसम में भी किसानों के हौसले बुलंद

सरकार और किसानों के बीच आठवीं बैठक आठ जनवरी को बुलाई गई है

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की जंग लगातार जारी है। इस ठिठुरा देने वाली ठंड में भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए है। किसानों का शुरू से कहना है की चाहे कोई भी चुनौती सामने क्यों न आ जाए हम अपनी जंग तभी खत्म करेंगे जब हमारी मांगे पूरी होंगी वरना हम सीमाओं से नहीं हटेंगें। बता दें 40 दिनों से किसान लगातार सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहें है, जिस बीच कई किसानों ने अपनी जाने गवां दी। सरकार और किसानों के बीच अभी तक सात बैठकें हो चुकी है मगर कोई समाधान निकल कर नहीं आ रहा है।

किसान आंदोलन: सरकार के साथ नहीं बनी बात, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं किसान,  पुलिस मुस्तैद - Farmers talks with government protest delhi border updates  msp mandi - AajTak

सरकार और किसानों के बीच आठवीं बैठक आठ जनवरी को बुलाई गई है, जिसमें नतीजा निकलेगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता। जिस तरह के हालात अभी तक चल रहें है सरकार कानूनों को रद्द करने के मूड में नजर नहीं आ रही है। किसानों का कहना है की अगर जल्द कानूनों पर कोई फैसला नहीं लिया गया तो 26 जनवरी को किसान आंदोलन अपनी चरम सीमा पर होगा। बता दें , किसानों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रहीं है अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगे चलकर हालात काफी खराब हो जाएंगे। 6 जनवरी को किसानों ने केएमपी पर मार्च और ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है।

दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं प्रदर्शनकारी किसान, आंदोलन पर कुछ देर बाद करेंगे  फैसला, निरंकारी मैदान में व्यवस्था - AAP Makes all necessary Arrangements  For Farmers ...

कल सरकार और किसानों के बीच हुई बैठक के दौरान किसान अपनी कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर अडे रहे। दोनों पक्षों के बीच सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई, जिसके बाद किसानों ने विज्ञान भवन में भोजन भी किया।किसान नेता युद्धवीर सिंह का कहना है कि अगली बैठक की तारीख दे दी गई है। सरकार की मंशा समझ चुके हैं, लेकिन सरकार किसानों की भावनाएं शायद अब तक नहीं समझ सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button