Business

रामदेव की कंपनी में कमाई का मौका, ब्रोक्रेज फर्म ने दिया नया टारगेट !

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स में कमाई का अच्छा मौका बनता दिख रहा है. पिछले एक हफ्ते के अंदर स्टॉक मार्केट में ये शेयर .

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स में कमाई का अच्छा मौका बनता दिख रहा है. पिछले एक हफ्ते के अंदर स्टॉक मार्केट में ये शेयर साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 1596 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी को लेकर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. बीते तीन महीने पर नजर डाले तो इसने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह कंपनी एडिबल ऑयल समेत कई तरह के FMCG प्रोडक्ट्स बनाती है. पहले इस कंपनी का नाम Ruchi Soya इंडस्ट्रीज था.

HDFC Securities ने इस स्टॉक में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 1555-1492 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. फर्म के मुताबिक शेयर को निचले स्तर पर ADD करें. रेंज के नीचे 1446 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 1695 रुपए और दूसरा 1790 रुपए का दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 1605 रुपए का हाई और 1302 रुपए का लो बनाया है.

अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि, 22 हफ्तों तक इस FMCG स्टॉक में करेक्शन और कंसोलिडेशन दिखा. टेक्निकल चार्ट पर इसने बियरिश ट्रेंड लाइन चार्ट को ब्रेक किया है. विकली चार्ट पर इसने 20 हफ्तों के मूविंग ऐवरेज पर सपोर्ट लिया है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. कुल मिलाकर शॉर्ट टर्म में यह शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है.

पतंजलि फूड्स का शेयर 1596 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर में करीब 8.5 फीसदी, दो हफ्ते में 7.5 फीसदी, वहीं एक महीने में 7 फीसदी, तीन महीने में करीब 20 फीसदी और इस साल अब तक 1.5 फीसदी का उछाल आया है. 9 जनवरी को इस स्टॉक ने 1714 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button